ट्विटर ने मीम्स और जोक्स के साथ एपिक बागपत क्लैश एनिवर्सरी मनाई. महाकाव्य बागपत संघर्ष के दो साल हो चुके हैं, फिर भी ऐसा लगता है कि यह घटना अभी भी हर किसी के दिमाग में ताजा है. एक बुजुर्ग शख्स इस वायरल क्लिप का मुख्य आकर्षण बना. जल्द ही उन्हें बागपत के आइंस्टीन चाचा के नाम से जाना जाने लगा. उनकी उपस्थिति को अल्बर्ट आइंस्टीन के समान माना गया था. इंटरनेट बागपत झड़प की दूसरी वर्षगांठ कैसे मना रहा है, यह जानने के लिए वीडियो देखें.