The Lallantop
Logo

बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे मुंबई से गिरफ्तार, आरोप क्या लगे?

Riya Barde Arrested: बांग्लदेश की एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे को गिरफ्तार किया गया है. उनको Banna Sheikh के नाम से भी जानते हैं.

बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे (Riya Barde) को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर जाली दस्तावेजों के सहारे भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का भी आरोप लगा है. हिल लाइन पुलिस ने एक गुप्त सूचना मिलने के बाद उल्हासनगर से उन्हें गिरफ्तार किया है. पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखें.