बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार, 16 मार्च को पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया है. BLA ने दावा किया कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला था. पाकिस्तानी सेना के काफिले में आठ बसें थीं. जिन्हें विद्रोहियों ने IED से उड़ा दिया. बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायीन इकाई मजीद ब्रिगेड ने कुछ घंटे पहले नोशकी में आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास फिदायीन हमले में पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया. काफिले में आठ बसें थीं. जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गई. इसके पहले बीती 11 मार्च को BLA ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.