The Lallantop
Logo

रामगोपाल मिश्रा की मौत पर किए जा रहे झूठे दावे, बहराइच पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच बताया

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामगोपाल के शरीर में 30 से ज़्यादा छर्रे लगे होने की बात निकली थी. दावा ये भी किया जा रहा था कि उसके पैर के कुछ नाखून तक उधड़े हुए थे. अब बहराइच पुलिस ने इसका खंडन किया है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते दिनों हिंसा हुई. इसमें रामगोपाल मिश्रा नाम के एक व्यक्ति की मौत तक हो गई. रामगोपाल के साथ हिंसा वाले दिन क्या हुआ था, इसे लेकर कई तरह की पुष्ट या अपुष्ट ख़बरें सामने आती रहीं. अब बहराइच पुलिस का भी इन सब ख़बरों पर बयान सामने आया है. पुलिस ने 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए. एक पोस्ट में तो ये बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैला रहे लोगों पर एक्शन होगा. साथ ही मृतक रामगोपाल के बारे में फैल रही कुछ जानकारियों पर भी पुलिस ने टिप्पणी की. दरअसल रामगोपाल की मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर कुछ चैनलों और वेबसाइट्स के माध्यम से कुछ जानकारियां सामने आई थीं. पुलिस ने अब जो स्पष्टीकरण दिया है, वो उन्हीं जानकारियों के संबंध में है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामगोपाल के शरीर में 30 से ज़्यादा छर्रे लगे होने की बात निकली थी. दावा ये भी किया जा रहा था कि उसके पैर के कुछ नाखून तक उधड़े हुए थे. अब बहराइच पुलिस ने इसका खंडन किया है.