महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की 12 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय जब बाबा सिद्दीकी मुंबई स्थित अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे. इसी जगह असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र दाभाड़े की तैनाती वहीं थी. गोली चलाने की आवाज सुनते ही राजेंद्र दाभाड़े शूटर्स की तरफ दौड़े और दो शूटर्स को मौके पर ही पकड़ लिया. जानिए पूरी कहानी देखिए पूरा वीडियो.