बेंगलुरु में नौकरी कर रहे अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) ने 9 दिसंबर को 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो बनाने के बाद अपनी जान दे दी. सुसाइड नोट में उन्होंने जान देने के कारण बताते हुए अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया, पत्नी के रिश्तेदार अनुराग सिंघानिया के अलावा जज रीता कौशिक (Judge Rita Kaushik) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल ने आरोप लगाया था कि जज रीता कौशिक ने इस मामले के सेटलमेंट के लिए उससे 5 लाख रुपये की मांग की थी. क्या था पूरा मामला? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.