Atlee इन दिनों Baby John के प्रमोशन में लगे हैं. Varun Dhawan की फिल्म को प्रमोट करते हुए एटली ने बात की. उन्होंने Shahrukh Khan और Jawan पर बात की. साथ ही 'जवान' के एक सीन का कम्पैरिज़न 'बेबी जॉन' के एक सीन से कर दिया. ये भी बताया कि क्या शाहरुख खान के 'जवान' किरदार का क्रॉसओवर वरुण धवन की 'बेबी जॉन' से होगा. 'बेबी जॉन' एक मासी फिल्म होने वाली है. जिसके एक सीन की उन्होंने बहुत ज़्यादा तारीफ की. मासी फिल्म को समझाते हुए एटली ने कहा कि जब आप किसी के लिए रोते हैं. देखें वीडियो.