यूपी एसटीएफ (UP STF) ने 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद (Asad killed in encounter) अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया. असद का यूपी के झांसी में एनकाउंटर हुआ है. फरवरी, 2023 में हुए उमेश पाल मर्डर केस में असद आरोपी था. असद के साथ उसके साथी शूटर गुलाम को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. अब खबर आई है कि असद माफिया अतीक अहमद के साथ सीधे संपर्क में था देखिए वीडियो.