The Lallantop
Logo

ASUSE Survey: 18 लाख फैक्ट्रियां बंद हुईं, 54 लाख नौकरियां गईं, इस सरकारी रिपोर्ट से और भी खुलासे हुए

NSO Report: 2015 के जुलाई से 2016 के जून के बीच Manufacturing Sector में करीब 197 लाख असंगठित फैक्ट्रियां चल रही थीं.

राष्ट्रीय सांख्यिकी मंत्रालय (NSO) की ओर से हाल ही में 'असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का सालाना सर्वे' जारी किया गया. इस रिपोर्ट से पता चला है कि7 सालों में भारत में 18 लाख फैक्ट्रियां बंद हुई हैं. इन फैक्ट्रीज में काम करने वाले 54 लाख लोगों की नौकरी चली गई. वीडियो देखें.