The Lallantop
Logo

आर्यन केस में गोरक्षक वाले सवालों से बचते दिखे डीसीपी

Aryan Mishra Case में पुलिस उनके गोरक्षा दल से जुड़े होने के सवाल से न तो इनकार कर रही है और न ही कबूल कर रही है.

आर्यन मिश्रा हत्याकांड में गोरक्षा समूह के एंगल से क्यों बच रही है हरियाणा पुलिस? 23 अगस्त की घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिर भी पुलिस उनके गोरक्षा दल से जुड़े होने के सवाल से न तो इनकार कर रही है और न ही कबूल कर रही है. न ही पुलिस यह मान रही है कि वह गोरक्षा दल से है? देखिये क्या बोले फ़रीदाबाद के डीसीपी क्राइम? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.