The Lallantop
Logo

दिल्ली में AQI का लेवल एक हजार से ऊपर या सरकार का डेटा सही, कहीं AQI को नापने में झोल तो नहीं?

दिल्ली में AQI पांच सौ के आस-पास ही दिखा रहा है. जबकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है.

दिल्ली में AQI को लेकर बहस छिड़ गई है. रिपोर्टें बता रही हैं कि AQI का लेवल खतरनाक सीमा को पार कर गया है. जबकि CPCB ने AQI की लिमिट को पांच सौ के आसपास ही सेट कर रखा है. जब इसे ‘IQAir’ जैसे प्लेटफार्म से मापा गया तो ये एक हजार से ऊपर तक दर्ज किया गया. इतना बड़ा अंतर कैसे? क्या है पूरी सच्चाई, जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.