'कंट्री ऑफ़ ओरिजिन' क्या है, जिसके लिए सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को टाइट कर दिया है?
सरकार ने इसके लिए कंपनियों को लपेट लिया है.
इंडिया में ‘बॉयकॉट चाइना’ का खूब हल्ला हुआ. लोगों ने अपने टीवी छत से फेंक दिए, मोबाइल कचर दिए. फिर लोगों ने सवाल उठाया कि भाई कितने सामान कुचलोगे. ओप्पो, वनप्लस, वीवो और रियलमी टाइप के फ़ोन तो इंडिया में ही असेम्बल होते हैं. फिर क्या वो चीनी कहलाएंगे? लोगों के सामने धरम संकट. क्या चीनी माल है और क्या नहीं? पूरी खबर देखें वीडियो में.