The Lallantop

Sunita Williams के पैतृक गांव में रातभर जागे लोग, खेला गरबा

सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में सीपी गज्जर हाई स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए गरबा भी खेला. ज़्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.

गुजरात के मेहसाणा जिले में NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स का पैतृक गांव हैं. उनके गांव का नाम है झूलासन. यहां के लोगों ने 19 मार्च को आरती उतारकर और प्रार्थना करके उनके पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने का जश्न मनाया. ये उत्सव ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफलतापूर्वक उतरने के बाद शुरू हुआ, जिससे सुनीता विलियम्स, क्रू-9 के सदस्य बुच विल्मोर, निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ पृथ्वी पर वापस आए. सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में सीपी गज्जर हाई स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए गरबा भी खेला. ज़्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.