‘तू आज फिर स्कूल नहीं गया?’ ये कमेंट धार्मिक बातें करते अभिनव अरोड़ा नाम के बच्चे के हर Instagram पोस्ट में नज़र आ ही जाता है लेकिन अभिनव से जुड़ा नया विवाद ऐसे कमेंट्स से आगे है. विवाद है कि उसके पिता उसे बातें रटवाते हैं और आरोप हैं कि एक बिजनेस में कई लोगों के पैसे फंसाए. क्या कहा जा रहा है, सोशल मीडिया पर? जानेंगे सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.