जॉब कल्चर पर बहस छिड़ी है. कई कंपनियां हफ्ते में दो वीकली ऑफ अनिवार्य रूप से देने लगी हैं. लेकिन कुछ लोगों/तबकों में चार दिन काम करने का विचार आने लगा है. दुनियाभर में इसकी मिसालें भी हैं. कुछ कंपनियां हफ्ते में तीन दिन ऑफ दे रही हैं. आमतौर पर इसका मकसद बताया जाता है कर्मचारियों की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाना. इस नए जॉब कल्चर की चर्चा लगातार गरम हो रही थी कि इस पर हथौड़ा मार दिया इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने. बीते हफ्ते उन्होंने एक बयान दिया. कहा कि युवाओं को देश के लिए हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए. देखें वीडियो.