The Lallantop
Logo

गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 पोर्टर की भी मौत

इंडिया टुडे के रिपोर्टर अशरफ वानी के मुताबिक सेना की गाड़ी बोटापथरी इलाके की तरफ से आ रही थी. जो कि LOC के बेहद नज़दीक का इलाका है. इन वाहनों में 18 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान सवार थे.

24 अक्टूबर 2024 की शाम. जम्म-कश्मीर सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक कर रहे थे. तभी टीवी चैनल्स पर एक ब्रेकिंग चली. कश्मीर के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर आतंकी हमला हो गया है. सुबह होते-होते जानकारी सामने आई कि इस हमले में दो जवानों समेत दो पोर्टर की मौत हो गई है. पोर्टर कुली जैसा काम करते हैं. वे पहाड़ी इलाकों में और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में सेना की मदद करते हैं. इसके साथ ही इस हमलें में सेना का एक जवान और पोर्टर सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.