हाल ही में ख़बर आई कि आईआईटी रूड़की और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के वैज्ञानिकों की एक टीम ने बड़ा कमाल कर दिया है. 'Scientific Reports' नामक एक अंतराष्ट्रीय जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक़, 16.7 करोड़ साल पहले भारत भूमि पर विचरण करने वाले एक one-of-a-kind डायनासोर का पता लगा लिया है. नामकरण भी हो गया है - थारोसॉरस इंडिकस - माने, थार डैज़र्ट वाला डायनासोर. थारोसॉरस की खोज किन मायनों में महत्वपूर्ण है जानने के लिए देखें वीडियो.