The Lallantop

युवाल नोआ हरारी की पसंदीदा किताबें ये रहीं, आपने कौन-कौन सी पढ़ रखी हैं?

Sapiens और Nexus जैसी किताबों के लेखक Yuval Noah Harari ने अपनी पसंद की किताबों के बारे में बात की है. उन्होंने एक ऐसी किताब की बात की जिसमें सोशल मीडिया के नाकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Advertisement
post-main-image
युवाल नोआ हरारी की नई किताब आई है. (फाइल फोटो: AFP)

युवाल नोआ हरारी, सेपियन्स और होमो डेयस जैसी लोकप्रिय किताबों के लेखक हैं. उनकी एक नई किताब आई है. नाम है नेक्सस. लल्लनटॉप के ‘किताबवाला’ प्रोग्राम (Yuval Noah Harari Lallantop Interview) में हरारी से उनकी सभी किताबों पर विस्तार से बात की गई. इस दौरान उनसे कुछ किताबों के बारे में पूछा गया जो वो रेकमेंड करना चाहते हैं.

Advertisement

जवाब में हरारी ने जिन 4 किताबों का नाम लिया, वो इस प्रकार हैं-

  1. The Maniac by Benjamín Labatut. 
  2. The Chaos Machine by Max Fisher.
  3. The Corrections by Jonathan Franzen.
  4. Justinian by Peter Sarris.
The Maniac

द मैनियाक में बेन्जामिन लाबातुत ने 20वीं सदी के वैज्ञानिकों और उनके अविष्कारों पर बात की है. इसमें विज्ञान, गणित और मानव मन की जटिलताओं को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया गया है. नीदरलैंड में जन्मे लाबातुत का मानना है कि हमारी समस्याएं तार्किकता की कमी से नहीं, बल्कि इसकी अधिकता से पैदा होती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'सबसे अक़्लमंद जीवित व्यक्ति' कहे जाने वाले युवाल की कोरोना से जुड़ी 28 बातें, सदियां याद रखेंगी

युवाल नोआ हरारी ने इस बारे में कहा,

“बेंजामिन लाबातुत की द मैनियाक एक अच्छी किताब है. ये फिक्शन और नॉन फिक्शन का मिलाजुला रूप है. इसमें AI और कंप्यूटर के बारे में भी बताया गया है.”

Advertisement
Yuval Noah Harari
हरारी की पसंद की किताबें.
The Chaos Machine

मैक्स फिशर ने इस किताब में लिखा है कि सोशल मीडिया ने हमारी दुनिया को कितनी गहराई से और नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. बड़ी टेक कंपनियों ने अपने अनियंत्रित एल्गोरिदम को मानव मन की कमजोरियों का फायदा उठाने की अनुमति दी है. जिससे उन्हें गलत सूचना और नफरत फैलाने वाले भाषणों से अरबों डॉलर की कमाई हुई है. फिशर ने ट्रम्पवाद, उग्रवाद, म्यांमार में नरसंहार होने में सोशल मीडिया की भूमिका को एक्सप्लोर किया है.

हरारी ने द केओस मशीन के बारे में बताया,

“सोशल मीडिया के बारे में एक अच्छी किताब है, द केओस मशीन. इसमें बताया गया है कि कैसे सोशल मीडिया दुनिया में अराजकता को पैदा करता है.”

The Corrections

इस उपन्यास की मुख्य घटना 20वीं सदी के अंत में घटती है. ये अमेरिका में वित्तीय रूप से समृद्धि का समय था. इस किताब में बाजार में होने वाले उन सुधारों के बारे में बातचीत की गई हो जो एक परिवार को प्रभावित करता है.

The Corrections के बारे में हरारी कहते हैं,

"ये एक पुरानी किताब है लेकिन मैंने इसे अभी पढ़ा है. ये बहुत ही अच्छी नोवेल और फिक्शन बुक है. 

Justinian

बैजन्टाइन साम्राज्य को पूर्वी रोमन साम्राज्य भी कहा जाता है. ये किताब बैजन्टाइन सम्राट जस्टिनियन और उसके समय का एक मूल्यांकन है. छठी शताब्दी में, सम्राट जस्टिनियन ने भू-राजनीतिक खतरों, जलवायु परिवर्तन और प्लेग के युग में लगभग चार दशकों तक उल्लेखनीय परिवर्तन किए. बैजन्टाइन से, जस्टिनियन की सेनाओं ने अफ्रीका, इटली और स्पेन में खोए हुए क्षेत्रों को फिर से जीत लिया. लेकिन इतिहासकार पीटर सरिस बताते हैं कि ये सैन्य कारनामे साम्राज्य को फिर से जीवित करने के एक बड़े कार्यक्रम का सिर्फ एक हिस्सा थे. किताब में सरिस ने इस बारे में विस्तार से बात की है.

नोआ इस किताब के बारे में कहते हैं,

"मैंने बैजन्टाइन साम्राज्य के पूर्व सम्राट की जीवनी पढ़ी है. ये बहुत अच्छी किताब है. ये मेरे दिमाग में रह गई और मुझे प्रभावित किया. 

Nexus किताब में क्या है?

नेक्सस किताब को लेकर नोआ हरारी भारत पहुंचे थे. ये किताब बताती है कि पाषाण काल से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक के दौर में इंसानों की प्राथमिकताएं किस तरह से बदली हैं. इंसानों की चिंता, सुरक्षा और खतरों को लेकर क्या बदलाव हुए हैं. हरारी का पूरा इंटरव्यू 11 दिसंबर की शाम 5 बजे लल्लनटॉप के यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं.

वीडियो: इबारत: 'सबसे अक़्लमंद जीवित व्यक्ति' कहे जाने वाले युवाल हरारी की कोरोना से जुड़ी ये बातें याद रखी जाएंगी

Advertisement