The Lallantop

यूट्यूबर कामिया जानी के नाम से टेलीग्राम पर ठगी का खेल, Macbook के बहाने फ्रॉड

पूरे फ्रॉड की शुरुआत फेसबुक से की जाती है. फेसबुक पर यूजर्स के कमेंट के बाद उन्हें मैसेज भेजा जाता है. जिसके बाद ‘कामिया जानी’ के नाम से टेलीग्राम पर बने एक अकाउंट से उनसे कॉन्टैक्ट करने का काम होता है.

post-main-image
यूट्यूबर कामिया जानी के नाम का इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर किया जा रहा था फ्रॉड. (फोटो- ट्विटर/सोर्स)

इंटरनेट पर स्कैम को लेकर आए दिन नई खबर आती रहती है. कभी किसी अनजाने नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आएगा. नौकरी दिलाने के बहाने आपके साथ ठगी की जाएगी. या कोई टेलीग्राम पर आपके साथ कोई स्कैम कर तड़ीपार हो जाएगा. ऐसे स्कैम में कोई भी जाने-अनजाने फंस सकता है. यूट्यूबर कामिया जानी के नाम का इस्तेमाल कर ऐसा ही एक फ्रॉड किया जा रहा था. लोगों को Macbook Pro देने का वादा कर उनसे ठगी की जा रही थी. कैसे, आइए जानते हैं.

इस पूरे फ्रॉड की शुरुआत फेसबुक से की जाती है. फेसबुक पर यूजर्स के कमेंट के बाद उन्हें मैसेज भेजा जाता है. जिसके बाद ‘कामिया जानी’ के नाम से टेलीग्राम पर बने एक अकाउंट से उनसे कॉन्टैक्ट करने का काम होता है. जब यूजर टेलीग्राम पर इस अकाउंट से कनेक्ट होते हैं तो उनसे उनका नाम पूछा जाता है. साथ ही इसकी जानकारी भी ली जाती है कि वो कहां से हैं. सूत्र से मिले टेलीग्राम चैट के स्क्रीनशॉट से इन सभी चीजों की पुष्टि होती है.

थोड़ी देर यूजर से बातचीत कर सहज किया जाता है. यहां से शुरू होता है खेल. अचानक से कामिया जानी वाले फेक टेलीग्राम अकाउंट से यूजर को एक मैसेज किया जाता है. इसमें कहा जाता है, ‘आपने हमको इतने समय से फॉलो किया है तो आपको हम विनर घोषित करते हैं.’ अगले मैसेज में लिखा होता है,

“बधाई हो. मैं आपको Macbook Pro और एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट, जिसमें मेरे चैनल का नाम, मेरी फोटो और मेरे साइन होंगे, तोहफे में दूंगी.”

अब ऐसे मैसेज के बाद कई लोग इस फ्रॉड के झांसे में आ सकते हैं. सूत्र से हमें जो स्क्रीनशॉट मिला उसमें यूजर ने कहा है, ‘मुझे Macbook नहीं चाहिए, सिर्फ टी शर्ट दे दीजिए.’

कहानी यहां एक और मोड़ लेती है. एक और खेल होता है. यूजर को दूसरे अकाउंट से मैसेज आता है. इस मामले में ये मैसेज United Parcel Service नाम के अकाउंट से आया. इसमें लिखा है कि डिलीवरी से पहले हम आपकी डिटेल्स जानना चाहते हैं. और एक मैसेज में सारी डिटेल लिखने को कहा जाता है. इसके बाद कूरियर की फीस के नाम पर उनसे पैसे वसूलने का काम किया जाता है.

लेकिन इस मामले में यूजर थोड़ा समझदार थे. उन्होंने मैसेज के रिप्लाई में कहा कि वो ये सब डिटेल्स ऑफिशियल ईमेल पर शेयर करेंगे. जिस पर सामने से रिप्लाई आया कि वो सीरियस नहीं हैं. और कहा गया कि आप हमें स्कैमर समझ रहें हैं क्या. लेकिन यूजर फ्रॉड से बच जाते हैं.

कामिया ने क्या कहा?

फ्रॉड का ये पूरा मामला यूट्यूबर और Curly Tales नाम से चैनल चलाने वाली कामिया जानी के संज्ञान में आया. जिसके बाद उन्होंने फेसबुक पर इसके बारे में लिखा और लोगों से ऐसे फ्रॉड से सुरक्षित रहने का आग्रह किया. कामिया ने लिखा,

“मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि स्कैमर्स टेलीग्राम पर मेरे नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. कूरियर शुल्क के बदले वो मुफ्त में Macbook देने का वादा कर रहे हैं. ये एक फंसाने वाली चाल है. मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि इसका शिकार न बनें. सतर्क रहें और इन फ्रॉड स्कैम में शामिल न हों. आइए हम सब मिलकर काम करें और खुद को ऐसे स्कैम से सुरक्षित रखें.”

कौन हैं कामिया जानी?

कामिया जानी ‘कर्ली टेल्स’ की फाउंडर और एडिटर इन चीफ हैं. ये Fork Media ग्रुप की एक कंपनी है. कामिया कर्ली टेल्स नाम से ही यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. चैनल पर वो फूड, ट्रैवल से जुड़े वीडियो पब्लिश करती हैं. उनके चैनल पर 27 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इससे पहले कामिया ने ET NOW, Bloomberg TV और CNBC TV18 के लिए भी काम किया है. उन्होंने कर्ली टेल्स शुरू करने के लिए अपनी मीडिया की नौकरी छोड़ी थी.

इस मामले पर हमने कामिया से सीधे बात करने की कोशिश भी की, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला. उनका जवाब आने पर खबर को अपडेट किया जाएगा.

वीडियो: BJP ने कामिया जानी पर लगाए 'बीफ प्रमोट' करने के आरोप, जगन्नाथ मंदिर में क्या-क्या हुआ?