The Lallantop

VIDEO : राजस्थान में जिम से निकले आदमी को लाठी से पीटा, फिर 3 गोली मारकर चले गए!

वीडियो वायरल हो रहा है

post-main-image
भरतपुर में युवक की सरेआम पिटाई (फोटो-ट्विटर)

राजस्थान में भरतपुर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ बदमाश मिलकर एक युवक को बुरी तरह लाठियों से पीट रहे हैं (Bharatpur Man Beaten up Shot CCTV). पिटाई के बीच में एक बदमाश ने बंदूक निकाली और घायल पर एक के बाद एक तीन गोलियां भी दाग दी. युवक को घायल हालत में छोड़कर वो बदमाश फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित का नाम गजेंद्र उर्फ लाला गुर्जर है. उम्र 40 साल. मामला अटल बंद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. गजेंद्र सुबह जिम में रियाज़ करने गया था. वो जिम से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठने ही जा रहा था तभी एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार करीब पांच बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने गजेंद्र को पकड़ा और उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच एक बदमाश ने उस पर फायरिंग की. खबर है कि गजेंद्र के पैरों में 3 गोली लगी है.  

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गजेंद्र का इलाज चल रहा है.

भरतपुर से MP और राजस्थान महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रंजीता कोली ने वीडियो शेयर किया है. साथ में लिखा,

“कांग्रेस राज में भरतपुर में कानून और कानून व्यवस्था दोनों चौपट हो गई हैं और ऐसा लगता है कि भरतपुर पुलिस ने बदमाशों व अपराधियों को आम जनता को निशाना बनाने की खुली छूट दी हुई है. ताजा मामला अटल बंद थाना क्षेत्र का है जहां 3 बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े युवक को गोली मार दी.”

नीचे घटना का वीडियो एम्बेड है. दृश्य विचलित कर सकते हैं. पाठकों-दर्शकों से विवेक अपेक्षित है.

ट्वीट पर भरतपुर पुलिस ने रिप्लाय किया,

“उक्त सम्बंध में सूचना मिलते ही जिले में नाकाबंदी कराई गई है. मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है. घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना अटलबंद पुलिस व पुलिस के अधिकारी मौके पर है. अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है.” 

खबर है कि अब तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिले में नाकाबंदी कराई गई है. 

वीडियो: भरतपुर के जुनैद-नासिर को गोरक्षा मामले में जिंदा जलाने का आरोप, मिले नरकंकाल!