The Lallantop

रामदेव ने गधी का दूध पिया, BSF पंजाब ने कांड किया, फिर पता चला ट्विटर गलत हाथ में था

Yog Guru Ramdev का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसमें वो गधी का दूध खुद से निकालते नजर आ रहे हैं. उनके वीडियो पर BSF Punjab Frontier के सोशल मीडिया हैंडल से एक आपत्तिजनक कमेंट किया गया. जिस पर अब सफाई दी गई है.

post-main-image
योगगुरु रामदेव की फोटो पर BSF के अकाउंट से किया गया था कमेंट (फोटो: PTI)

योग गुरु रामदेव (Yog Guru Ramdev) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसमें वो गधी का दूध खुद से निकालते नजर आ रहे हैं. रामदेव दूध को पीते भी हैं. योग गुरु इस दौरान गधी के दूध के फायदे भी बताते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पंजाब फ्रंटियर (BSF Punjab Frontier) के सोशल मीडिया हैंडल से एक आपत्तिजनक कमेंट किया गया.  जिस पर BSF की तरफ से सफाई दी गई है.

दरअसल, गधी का दूध निकालते हुए वीडियो क्लिप एक न्यूज चैनल के X हैंडल से शेयर किया गया. जिसके कमेंट बॉक्स में BSF पंजाब फ्रंटियर की तरफ से एक आपत्तिजनक कमेंट किया गया. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक ये कमेंट तकरीबन एक घंटे तक सोशल मीडिया पर रहा. जिसको लेकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी. हालांकि घंटे भर बाद इसे डिलीट कर दिया गया. पूरे वाकये पर BSF की तरफ से सफाई जारी की गई. BSF पंजाब फ्रंटियर ने X पर लिखा,

“हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारा ऑफिशियल X अकाउंट कुछ समय के लिए अज्ञात लोगों की तरफ से हैक कर लिया गया था. इस दौरान एक ऐसा कंटेंट पोस्ट किया गया जो BSF के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं था. हमने इसके बारे में तुरंत पता लगा लिया, और दोबारा से अकाउंट का कंट्रोल हासिल कर लिया गया. इस समस्या का समाधान कर दिया गया है, और अनऑफिशियल पोस्ट की वजह से होने वाली किसी भी परेशानी या भ्रम के लिए हम गहरा खेद प्रकट कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: कोरोनिल से एलोपैथी के दुष्प्रचार तक... रामदेव ने कब-कब क्या किया, जो लगातार फटकारे जा रहे हैं?

बात योग गुरु रामदेव के वीडियो की करें तो इसमें वो गधी के दूध पीने के साथ-साथ उसके फायदे भी बताते नजर आ रहे हैं. रामदेव के मुताबिक वो अपने जीवन में पहली बार गधी का दूध निकाल रहे थे. रामदेव बताते हैं कि उन्होंने ऊंट, गाय, भेड़ और बकरियों से दूध निकाला है, लेकिन गधी का दूध सुपर टॉनिक है और यह एक सुपर कॉस्मेटिक के रूप में काम करता है. रामदेव ने ये भी कहा कि यह दूध स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है. योगगुरु के मुताबिक दूध से एलर्जी वाले लोग भी गधी का दूध पी सकते हैं.

वीडियो: फिर फंस गए बाबा रामदेव, इस बार पतंजलि के मंजन में मछली का अंश होने का आरोप