The Lallantop

Delhi Metro के बाद DTC बस में सीट के लिए भिड़ीं 2 महिलाएं, हाथापाई की नौबत आ गई!

1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

बस या ट्रेन में सीट एकदम पैसों की तरह होती है. लेना सब चाहते हैं लेकिन देना कोई नहीं. असली लड़ाई सीट की ही होती है. फिर वो किसी वीकल में हो या पॉलिटिकल में. सीट के लिए यात्री आपस में कतई भयंकर लड़ाई कर लेते हैं. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Viral Videos) तो इसके लिए कई बार सुर्खियों में आ चुकी है. अब बात डीटीसी की हो रही है. दिल्ली की सरकारी बस का एक वीडियो काफी वायरल (DTC Bus Fight For Seat Viral Video) है. इतना वायरल कि 5 दिन में ही उसे 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला के पास एक पुरुष यात्री बैठा है. एक महिला आती है और उस पुरुष को उठने के लिए कहती है. दूसरी महिला इसका विरोध करती है और फिर दोनों में खतरनाक बहस होती है. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि महिला कहती है, पुरुष महिला सीट पर बैठा है.' दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. बस में खड़ी महिला सीट पर बैठी महिला के पास बैठ जाती है और इस तरह से दो की सीटों पर तीन लोग बैठ जाते हैं. बाद में पुरुष यात्री को सीट छोड़नी पड़ती है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

सुमिति चौधरी नाम की फेसबुक यूजर ने ये वीडियो 14 अप्रैल को फेसबुक पर शेयर किया था. शेयर करते हुए सुमिति ने लिखा कि आज मैंने दिल्ली के डीटीसी बस में 2 महिलाओं को झगड़ा करते हुए देखा. वो दोनों सीट के लिए झगड़ा कर रही थीं. आप लोग वीडियो देख कर बताओ किसी गलती है?' वीडियो 1 हजार से अधिक बार रीशेयर किया जा चुका है. लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा होने लगे हैं.' कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया था. लोग तो इस मामले अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Atique Ahmad के हत्यारों के पीछे कौन? किसने दिलाई जिगाना पिस्टल, Viral सवाल और एक मांग