उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने अपने पति पर कैंची से हमला कर दिया. खबर है कि दोनों के बीच आए दिन मारपीट और झगड़े होते रहते थे. इसी कड़ी में एक दिन जब शख्स ने अपनी पत्नी से चाय मांगी तो उसने कथित तौर पर गुस्से में आकर कैंची से उसकी आंख पर हमला कर दिया (Dispute Over Tea Viral). पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बागपत: चाय बनाने को लेकर ऐसा झगड़ा हुआ कि महिला ने पति की आंख में कैंची घोंप दी
आरोप है कि महिला गुस्से में दूसरे कमरे में गई, वहां से कैंची लेकर आई और पति की आंख पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच अक्सर कहासुनी और मारपीट होती थी.

आजतक से जुड़े दुष्यंत त्यागी ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. पीड़ित शख्स का नाम अंकित है. उम्र 28 साल. वो बड़ौत का रहने वाला है. तीन साल पहले अंकित की शादी रमाला के सूप गांव की रहने वाली एक युवती से हुई. खबर है कि पिछले डेढ़ साल से दोनों के रिश्ते खराब होने लगे. पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही महिला ने अपने पति और पति के भाई-भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
पुलिस ने बताया कि उनके बीच अक्सर कहासुनी और मारपीट भी होती थी. इसी बीच महिला का पति के साथ चाय मांगने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि महिला गुस्से में दूसरे कमरे में गई, वहां से कैंची लेकर आई और पति की आंख पर हमला कर दिया. पहले घायल पति को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में ले जाया गया. वहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.
पति पर हमला करने के बाद से आरोपी महिला पकड़े जाने के डर से फरार है. महिला को अरेस्ट करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें- बीवी ने खाना नहीं बनाया तो पति ने पीट-पीट कर मारा डाला, बेटे ने दर्ज कराई FIR
कुछ दिन पहले पुणे से इस तरह का एक मामला सामने आया जहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. शख्स ने कथित तौर पर खाना ना बनाने को लेकर पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की. उनके बेटे ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. मृतका की पहचान 42 साल की मधुरा कांबले के तौर पर हुई.