The Lallantop

ये है पंजाब का सबसे अमीर पुलिस वाला

पंजाब के करोड़पति पुलिस अफसरों में सबसे ऊपर नाम आता है इनका.

post-main-image
पंजाब के आईपीएस ऑफिसर्स की संपत्ति लगभग 500 करोड़ है. जिसमें पंजाब पुलिस के डीजीपी सुरेश अरोड़ा के पास लगभाग 4 करोड़ है. पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के पास 16.6 करोड़ की संपत्ति है. इस लिस्ट में एक नई एंट्री हुई है. मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की. भुल्लर के पास इस समय 152 करोड़ रूपए की संपत्ति बताई जा रही है. भुल्लर काफी टाइम से मोहाली के एसएसपी है. पहले 2009 से 2013 तक और दूसरी बार 2015 से अब तक एसएसपी की कुर्सी पर जमे हैं. bhullar 2012 में एक हलफनामा पेश किया गया था. जिसमें पंजाब से कांग्रेस के दो विधायक केवल ढिल्लों और करन कौर बरार के नाम थे. 137 करोड़(बेटे की संपत्ति मिलाकर) और 128 करोड़ की प्रॉपर्टी के साथ ये सबसे ज्यादा अमीर थे. पर इस समय इन दोनों को पीछे छोड़कर आगे निकल गए है एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर. यूनियन होम मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर प्रॉपर्टी रिटर्न के डॉक्यूमेंट्स अपलोड है. गुरप्रीत सिंह भुल्लर की कुल प्रॉपर्टी 152 करोड़ रूपए है. पंजाब के करोड़पति आईपीएस क्लब में सबसे ऊपर हैं. भुल्लर के पास कुल 16 प्रॉपर्टीज है. जिसमे 8 रिहायशी, 4 खेती के लिए और 3 कॉमर्शियल प्लॉट है. इसके अलावा भुल्लर के पास सेंट्रल दिल्ली के बाराखम्बा रोड पर भी एक प्लॉट है. जिसकी कीमत लगभग 85 लाख बताई गई है. इनके पास मोहाली के बरियाली इलाके में 45 करोड़ कीमत की अनुपजाऊ जमीन भी है. डॉक्युमेंट्स में ज्यादातर प्रापर्टीज को बाप-दादाओ से विरासत में पाई गई बताया गया है.