The Lallantop

कैसे बना Winter Ayun Waliye गाना? मेकिंग की रोचक कहानी अब खुद सिंगर ने बता दी है

‘विंटर औन वालिए’ ये गाना कैसे बना इसके पीछे की कहानी Singer Arjuna Harjai ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर करके बताई है. बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है. पढ़िए.

post-main-image
गाने के नाम 'Winter Ayun Waliye song' है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

शादी के बाद बीवी को इंप्रेस करने के लिए पति क्या-क्या करते हैं? ये सवाल हमने हमारे ऑफ़िस में पूछा. किसी ने कहा कि 'जियो और जीने दो' वाला फॉर्मूला अपनाना पड़ता है, तो किसी ने कहा कि अपने पार्टनर के लिए कभी-कभी कुछ ऐसा कर देना चाहिए, जिसकी उसे आपसे अपेक्षा ना हो. जैसे बीवी के घर आने से पहले उसका पंसदीदा खाना बना देना. कभी-कभी रोज़ नहीं. एक पति ने भी मल्टीटास्किंग दिखाते हुए अपनी पत्नी के लिए गाना बनाया. ये गाना आप सब अब तक सुन भी चुके होंगे. गाने का नाम है ‘विंटर औन वालिए’ (Winter Ayun Waliye). लेकिन ये गाना कैसे बना इसके पीछे की कहानी Singer Arjuna Harjai ने अपने Instagram पर एक वीडियो शेयर करके बताई है.

अर्जुन हरजाई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में बताया कि उन्होंने अपनी बीवी को इस गाने का प्रोड्यूसर बनाया. उनसे कहा कि मुझे दो से तीन शब्द बताओ. फिर मैं उनपर गाना बनाऊंगा. सबसे पहले उनकी बीवी ने कहा कि गाने की वाइब फोक होनी चाहिए. फिर उन्होंने तीन शब्द बताए-
पहला-UK
दूसरा- Winter Ayun waliye 
तीसरा- Pind

अर्जुन ने इनमें से Winter Ayun waliye को गाने की मेन लाइन लिया. इसकी ट्यून बनाई. फिर उन्होंने अपने दोस्त गीत सागर से लिरिक्स के लिए मदद ली. फिर फाइनली गाना गाने के लिए उन्होंने सिंगर ज्योतिका को कॉल किया. ज्योतिका ने फाइनल गाना गाकर उन्हें भेजा. वीडियो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा,

"वह हैरान थी . पहली बार पत्नी प्रोड्यूसर बनी और ये हुआ. शुरुआत में यह 2-3 घंटे का वीडियो था, जिसे रील के लिए डेढ़ मिनट का कर दिया गया है. उम्मीद है कि आप लोगों को यह पसंद आएगा."

इस वीडियो को अब तक 40 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने तारीफ़ करते हुए लिखा,

“शब्द बहुत खूबसूरती से अच्छे म्यूज़िक के साथ फिट हुए हैं.”

मुक्कू कौशिक नाम के यूजर ने लिखा, 

“इसको लिरिक्स के साछ अपलोड करो. 2024 का सुपरहिट गाना.”

कई लोगों ने वीडियो पर कॉमेंट करके ये भी कहा कि इस वीडियो को पूरा डालिए. 

ये भी पढ़ें: 18 लीटर दूध देने वाली भैंस ऑनलाइन ऑर्डर की, और फिर... खेला हो गया 

वीडियो: Ayushmann Khurrana ने Dil Dil Pakistan के बाद जो गाया, उसे सुन लिया होता तो हंगामा नहीं होता