क्या ईसा मसीह 2025 में धरती पर वापस लौटेंगे? कई धर्मों में भगवान या दूत के वापस धरती पर लौटने को लेकर लोगों की मान्यताएं हैं. ईसाई धर्म भी इससे अछूता नहीं है, जहां एक धारणा ईसा मसीह के धरती पर लौटने को लेकर है. इसको लेकर होने वाली बहसों में क्रिप्टोकरेंसी के दीवाने भी शामिल हैं. आलम ये है कि ब्लॉकचेन की दुनिया में ईसा मसीह के 2025 में धरती पर लौटने की संभावना को लेकर सट्टेबाजी चल रही है.
2025 में लौटेंगे यीशू? क्रिप्टो मार्केट में लग रहा सट्टा
पॉलीमार्केट में सट्टा इस बात पर लगा है कि क्या ईसा मसीह की 2025 में धरती पर दुबारा वापसी होगी. इसमें अब तक 1,60,932 डॉलर का व्यापार हो चुका है. इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है?

ब्लॉकचेन यानी एक डिजिटल बहीखाता जिसमें कंप्यूटर में एक लेनदेन का रिकॉर्ड सुरक्षित तरीके से स्टोर होता है. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल पैसा है और यह ब्लॉकचेन पर चलता है. खास बात है कि इसमें बैंकों की जरूरत नहीं पड़ती. और यहां पॉलीमार्केट के जरिए सट्टेबाजी भी की जाती है. पेमेंट क्रिप्टो में की जाती है.
पॉलीमार्केट में सट्टा इस बात पर लगा है कि क्या ईसा मसीह की 2025 में धरती पर दुबारा वापसी होगी. क्रिप्टेकरेंसी से जुड़ी खबरों को छापने वाली वेबसाइट बिटकॉइन.कॉम के मुताबिक, इसमें अब तक 1,60,932 डॉलर का व्यापार हो चुका है. सट्टे के नियम हैं कि अगर 31 दिसंबर 2025 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ईसा मसीह दूसरी बार वापसी करते हैं तो ये बाजार 'हां' पर सेटल होगा. इसका फैसला विश्वसनीय सोर्सेस की सहमति से होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी अगर कोई इस ‘सट्टा मार्केट’ में ईसा के इस साल नहीं लौटने पर दांव लगाए और सही होने पर वो 13,000 से अधिक डॉलर (करीब 1 लाख 11 हजार) कमा सकता है. लेकिन ‘भगवान’ के वापस आने पर मुहर कौन लगाएगा, इसको लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं है.
यह भी पढ़ें:बेंगलुरु के इंजीनियर के लिए 8 लाख रुपये महीना सैलरी भी कम, खर्चों की लिस्ट में शौक भी दिख गए
ईसा मसीह के वापस आने के दावों में कितना दमईसाई धर्म में ईसा मसीह के दुबारा वापस आने की धारणा को ‘पारूसिया’ (Second Coming)) कहा जाता है. इस मान्यता का जिक्र बाइबिल खासकर ‘न्यू टेस्टामेंट’ में है. ‘न्यू टेस्टामेंट’ की पहली किताब ‘मैथ्यू 24:30-31’ में लिखा है कि ईसा मसीह का दुबारा धरती पर आना एक भव्य घटना होगी. ‘मैथ्यू 24:6-7’ में बताया गया है कि ईसा मसीह का दूसरा आगमन ऐसे समय होगा जब दुनिया भयंकर संकट से गुजर रही होगी.
हालांकि, बाइबिल में इस घटना की तारीख का कोई जिक्र नहीं है. ‘मैथ्यू 24:36’ के मुताबिक, उस पल के बारे में किसी को नहीं मालूम है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: ‘80 हजार के जूते’ के बाद ‘बौना फिर बौना है’, MC Stan, सिद्धू पाजी और मीम का कनेक्शन