संयुक्त राज्य अमेरिका को अपना 47वां राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्होंने साल 2017 का भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ा और जीता था. उसी साल कैलिफोर्निया में एक नए कीड़े की पहचान की गई थी. वैज्ञानिकों ने इस कीड़े का नाम 'डॉनल्ड ट्रंप' पर रख दिया था. इसे नाम दिया गया था, Neopalpa donaldtrumpi.
इस कीड़े का नाम 'Donald Trump' क्यों है?
इस पतंगे की पहचान साल 2017 में की गई थी. वैज्ञानिकों ने इस कीड़े का नाम डॉनल्ड ट्रंप पर रखा था. नाम दिया गया था, Neopalpa donaldtrumpi.
Neopalpa donaldtrumpi की खोज कैलिफोर्निया में कनाडाई शोधकर्ता वैज़रिक नज़ारी ने की थी. Discover Wildlife की रिपोर्ट के मुताबिक इस पतंगे की पहचान कर इसका अध्ययन करने वाले वैज़रिक नज़ारी ने ट्रंप पर इसका नाम रखने की वजह बताते हुए कहा,
“पतंगे के माथे पर बने गुच्छे की विचित्र समानता ही इसकी (नाम रखने की) प्रेरणा बनी.”
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस कीड़े के सिर पर खास अंदाज में मौजूद सुनहरे गुच्छे वैज्ञानिकों को डॉनल्ड ट्रंप के हेयरस्टाइल जैसे लगे थे. उनके बालों के लिए विरोधी उन्हें बार-बार ट्रोल करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ट्रंप को बधाई देने के मूड में नहीं पुतिन, रूस ने कहा- "देखेंगे, सोचेंगे, फिर..."
ऐसी कई प्रजातियों को खोना जाना बाकी: वैज़रिक नज़ारीवैज़रिक नज़ारी ने बताया,
“मैं लोगों का ध्यान इस ओर लाना चाहता था कि अमेरिका में कई ऐसी प्रजातियां हैं, जिन्हें खोजा जाना बाकी है. आने वाली पीढ़ियों के लिए इन्हें संरक्षित करना जरूरी है.”
अभी Neopalpa donaldtrumpi के बारे में बहुत कम जानकारी है, सिवाय इसके कि ये किस तरह के क्षेत्र में पाया जाता है. कीड़ों की ये प्रजाति दक्षिणी कैलिफोर्निया और मैक्सिकन क्षेत्र बाजा कैलिफोर्निया के शुष्क रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाई जाती है.
ये भी पढ़ें- डॉनल्ड ट्रंप को 'हिटलर, धोखेबाज, आपदा' कहने वाले जेडी वेंस कैसे बने उनके डेप्युटी?
वीडियो: ट्रंप की जीत से भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?