The Lallantop

डेविड स्टार में स्वास्तिक! बस इसीलिए एलन मस्क ने रैपर कान्ये वैस्ट का ट्विटर एकाउंट लटकाया

मस्क ने कहा है - हिंसा को बढ़ावा देे रहे थे रैपर कान्ये.

post-main-image
एलन मस्क ने रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया (फोटो-आजतक)

एलन मस्क ने जाने-माने रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है (Elon Musk Kanye West Twitter). मस्क का कहना है कि कान्ये को नियम तोड़ने के लिए ट्विटर से हटाया गया है. उन्होंने कहा है कि रैपर ने हिंसा भड़काने वाला ट्वीट किया. रैपर कान्ये की अक्टूबर में ही ट्विटर पर वापसी हुई थी जब मस्क ने ट्विटर खरीदा. लेकिन दो महीने में ही कान्ये का अकाउंट फिर सस्पेंड हो गया. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रैपर ने एक ऐसी फोटो ट्वीट की थी जिसमें यहूदियों के स्टार ऑफ डेविड के भीतर हिटलर का स्वास्तिक बना हुआ था. इसराइल के झंडे में भी डेविड स्टार बना होता है. इतिहास गवाह है कि हिटलर की नाज़ी पार्टी के शासन में जर्मनी के यहूदियों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ था. लाखों यहूदी मर्दों, औरतों, बच्चों और बूढ़ों को गैस चेम्बर में डालकर मार दिया गया था. इसे इतिहास में होलोकॉस्ट के नाम से जाना जाता है.

रैपर कान्ये ने जो तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की उसे इस ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में देखा जाए तो बात समझ में आ जाती है. इस तस्वीर को यहूदियों को नाजियों के समकक्ष रखने की कोशिश के तौर पर देखा गया है. ट्विटर यूर्जस ने तस्वीर की खूब आलोचना की. एलन मस्क ने भी लिखा- ये ठीक नहीं है.

अकाउंट सस्पेंड करने से पहले कान्ये के अकाउंट से एलन मस्क और अमेरिकी बिजनेसमैन एरी इमैनुएल की नाव पर खींची गई वायरल फोटो भी पोस्ट की गई है. कैप्शन में लिखा था- 'सभी को ये फोटो मेरे आखिरी पोस्ट के रूप में याद रहे.' इस पर मस्क ने लिखा- ‘ये ठीक है.’

मस्क ने एक अलग ट्वीट में साफ किया कि कान्ये के अकाउंट को 'हिंसा उकसाने' के लिए सस्पेंड किया है ना कि उनकी और एरी इमैन्युएल की फोटो पोस्ट करने के लिए. मस्क ने लिखा-

सच बताऊं तो यॉट वाली फोटो को मैं वजन कम करने के लिए मोटिवेशन के रूप में देखता हूं.

इससे पहले अक्टूबर में भी ट्विटर और इंस्टाग्राम ने यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट करने के लिए कान्ये का अकाउंट हटा दिया था. उस वक्त एडिडास जैसे ब्रांड्स ने भी रैपर के साथ पार्टनरशिप खत्म कर ली थी. कान्ये का इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपना चेहरा काले रंग के मास्क से ढक रखा है. वो कह रहे हैं-

यहूदी मीडिया ने हमेशा दिखाया कि नाजियों और हिटलर ने कभी भी दुनिया के लिए कुछ अच्छा नहीं किया... मैं हिटलर की अच्छी चीजें देखता हूं.

पूरे विवाद के बीच एक यूजर ने ट्वीट कर एलन मस्क से कान्ये का अकाउंट को ठीक करने को कहा. इस पर मस्क ने लिखा-

मैंने बहुत कोशिश की, इसके बावजूद उन्होंने फिर से हिंसा भड़काने के खिलाफ बनाए गए हमारे नियम का उल्लंघन किया. अकाउंट सस्पेंड होगा. 

BBC के मुताबिक, मार्च में भी इंस्टाग्राम ने कान्ये का अकाउंट 24 घंटे के लिए सस्पेंड किया था. रैपर कान्ये वेस्ट काफी समय से कथित तौर पर यहूदी-विरोधी और नस्लवादी बयानों की वजह से विवादों में फंसते रहे हैं. 

देखें वीडियो- एलन मस्क और ऐप्पल के बीच किस बात पर 'झगड़ा' हो गया है?