The Lallantop

'सुबह सोकर उठा तो लगा रात को गलती कर दी', विजेंदर सिंह ने बताया BJP में क्यों शामिल हुए?

Boxer Vijender Singh ने एक दिन पहले कांग्रेस नेता Rahul Gandhi का एक वीडियो रीट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मज़ाक उड़ाया जा रहा था. अब सवाल उठ रहा है कि उनका मन 24 घंटे में कैसे बदल गया?

post-main-image
बॉक्सर विजेंदर सिंह 3 अप्रैल 2024 को BJP में शामिल हो गए हैं. (फ़ोटो/आजतक)

मुक्केबाजी में ओलपिंक पदक जीतने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. वो 3 अप्रैल को BJP में शामिल हो गए हैं. उन्होंने BJP के मुख्यालय पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. विजेंदर सिंह एक दिन पहले BJP के ख़िलाफ़ टिप्पणियां कर रहे थे. तो सबके मन में एक सवाल था कि एक दिन में, सॉरी रात भर में ऐसा क्या हुआ जो वो BJP के साथ हो गए. इसका जवाब खुद विजेंदर सिंह ने दिया है.

उन्होंने कहा है कि जब वो सोकर उठे तब उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलत किया है. इसलिए बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारी. उन्होंने ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से बहुत प्रभावित हैं.

विजेंदर सिंह BJP की किस चीज़ से प्रभावित हुए? 

न्यूज़ 24 से बात करते हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी की बहुत सारी चीज़ों से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा,

“हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस हिसाब से काम कर रहे हैं, जिस हिसाब से वो सरकार चला रहे हैं, वो काबिले तारीफ़ है. वो जनता की भलाई चाहते हैं इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है.”

विजेंदर सिंह कल तक राहुल गांधी के वीडियो शेयर कर रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री का मज़ाक उड़ाया जा रहा था. अब सवाल उठ रहा है कि विजेंदर का मन 24 घंटे में कैसे बदल गया? इस सवाल का जवाब देते हुए बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा,

“कल मैं उसके बाद (वीडियो शेयर करने के बाद) सो गया. उसके बाद जब मैं उठा तो मुझे लगा कि यार आप (मैं) गलत कर रहे हैं. आप गलत प्लेटफ़ॉर्म पर हैं. तो आप भारतीय जनता पार्टी में आइए. और यहां से आप सही दिशा में जाएंगे. इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में आया.”

ये भी पढ़ें: बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP के हुए, कल ही राहुल गांधी का ये पोस्ट शेयर किया था

कांग्रेस का भविष्य राहुल गांधी के नेतृत्व में कैसा?

विजेंदर सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस के भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा,

“राहुल गांधी पिछले 10 साल से सत्ता से बाहर हैं, तो जनता बता रही है कि उनका भविष्य कैसा है. आप 5 साल रुकिए और देखिए कि उनका (राहुल गांधी) भविष्य कैसा होगा.”

भारतीय कुश्ती महासंघ में महिला पहलवानों के कथित यौन शोषण के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन को विजेंदर सिंह ने अपना समर्थन दिया था. अब वो BJP के साथ हैं. इस बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जो उन्हें सही लगेगा वो उसका साथ देंगे.

वीडियो: वर्ल्ड बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज लाने वाले मनीष कौशिक का इंटरव्यू, जिसे सब अगला विजेंदर सिंह कह रहे हैं