The Lallantop

INDIA का प्रधानमंत्री कौन - राहुल, नीतीश, अखिलेश, केजरीवाल कि उद्धव?

INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले सभी दल अपनी-अपनी तरह से इस सवाल का जवाब दे रहे हैं - गठबंधन जीता तो PM बनेगा कौन?

post-main-image
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की दो बैठकें हो चुकी हैं. तीसरी बैठक मुंबई में होनी है. (फोटो: PTI)

विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस. INDIA की मुंबई में तीसरी बैठक होनी है, 31 अगस्त और 1 सितंबर को. इस बैठक से पहले विपक्ष की कुछ पार्टियों के नेता का नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर लिया गया. राहुल गांधी और नीतीश कुमार के नाम की चर्चा तो कभी बंद ही नहीं हुई. वहीं अब, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे का नाम भी चर्चा में आ गया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिया, तो समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता जूही सिंह ने अखिलेश यादव का. वहीं शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव ठाकरे का नाम लिया. वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा है कि INDIA गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन NDA के पास नरेंद्र मोदी के अलावा और क्या विकल्प है?

INDIA के पास PM पद के कई विकल्प: उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार, 30 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इंडिया टुडे के साहिल जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान उद्धव ठाकरे ने BJP के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि NDA के पास प्रधानमंत्री पद के लिए PM मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

INDIA गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा,

"हमारे पास PM के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन NDA के पास और कौन है?"

वहीं शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा,

"अगर कोई मुझसे पूछेगा, तो मैं कहूंगी कि उद्धव ठाकरे को INDIA गठबंधन की ओर से PM पद के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए. एक तरफ BJP है, जो डर में सिर्फ एक ही नाम ले सकती है. अगर गलती से नितिन गडकरी का नाम सामने आ गया, तो उनका करियर खत्म कर देती है."

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हम हैं, इस बैठक में छह मुख्यमंत्री एक साथ आ रहे हैं. वरिष्ठ नेता एकजुट हो रहे हैं. हमने काम किया है और लोगों का समर्थन हमारे साथ है. हमारे पास ऐसा नेतृत्व है, जहां लोग सार्वजनिक तौर पर नाम ले सकते हैं.  

‘सपा भी चाहेगी कि अखिलेश PM उम्मीदवार हों’

समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा,

"हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवारों के चेहरों में से एक हो. अखिलेश यादव PM पद का चेहरा हों, सपा का हर कार्यकर्ता क्यों नहीं चाहेगा कि उनके नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे? अखिलेश के अदंर यह काबिलियत भी है. वह किसी न किसी दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंगे. हालांकि, गठबंधन सामूहिक तौर पर इस पर फैसला लेगा."

जूही सिंह ने कहा कि हर दल कह रहा है कि उनका नेता पीएम बने. इसी तरह समाजवादी पार्टी भी चाहेगी कि अखिलेश PM उम्मीदवार हों, लेकिन गठबंधन तानाशाही नहीं है, सब मिलकर तय करेंगे. 

केजरीवाल की PM उम्मीदवारी पर AAP क्या बोली?

इससे पहले AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने PM उम्मीदवार के तौर पर अरविंद केजरीवाल की दावेदारी पेश की थी. प्रियंका कक्कड़ से PM पद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा था,

“मुझसे पूछेंगे तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों. उन्होंने लगातार जनता के मुद्दे उठाए हैं. लगातार जनता के बीच में गए हैं.”

हालांकि, बाद में पार्टी के कई नेताओं ने इससे इनकार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल PM पद की रेस में नहीं हैं. दिल्ली की AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. 

आतिशी ने कहा कि पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की टिप्पणी को उनकी 'व्यक्तिगत राय' बताया है. उन्होंने कहा कि AAP प्रधानमंत्री या किसी मंत्री पद  के लिए INDIA गठबंधन में नहीं है, वो सिर्फ देश को बचाने के लिए इसका हिस्सा है.

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहली बैठक पटना में हुई थी और दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. मुंबई में होने वाली बैठक में गठबंधन के संयोजक से लेकर सीट बंटवारे तक तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

वीडियो: NDA, 'INDIA' के वोट में 2% का अंतर, कितने पानी में PM मोदी और राहुल गांधी? MOTN Survey