The Lallantop

'भगवान से बढ़कर आंबेडकर' गाने वाले रैपर यश डांडगे कौन हैं?

रैपर Yash Dandge का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है. सिर्फ इसलिए नहीं कि वो Hustle Season 4 के फाइनल राउंड तक पहुंचे हैं, बल्कि इसलिए भी कि वो अपने एक गाने में Dr Ambedkar का जिक्र कर रहे है. उन्हें 'भगवान से भी बढ़कर' बता रहे हैं.

post-main-image
यश की रैप को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है (फोटो: इंस्टा @mtvhustle)

“धिंगाना-धिंगाना  (Dhingana)
भीम का मैं दीवाना
मेरा कल्चर मेरे लोग उनसे कुछ भी नहीं बढ़कर
पूरी दुनिया कहती उन्हें महापुरुष
पर हम बहुजनों के लिए
भगवान से भी बढ़कर आंबेडकर…”

ये बोल एक रैप (Rap) के हैं. वही रैप, जिसे MTV के हिप-हॉप रियलिटी शो ‘हसल’ सीजन 4 (Hustle Season 4) के स्टेज पर यश डांडगे (Yash Dandge) ने गाया. इस रैप के बाद यश डांडगे का नाम खूब सुर्खियों में है. यश Hustle Season 4 के फाइनल राउंड तक पहुंचे हैं. आंबेडकर को समर्पित उनका ये रैप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें वो गाने के दौरान डॉ. आंबेडकर का जिक्र कर रहे है. इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से यश डांडगे की क्लिप को शेयर किया है. 

कौन है ‘यश डांडगे’?

यश डांडगे को ‘रैपर 99 साइड’ (99 Side) के नाम से पहचान मिली है. सोशल मीडिया पर भी यश डांडगे यही नाम लिखते हैं. मुंबई के रहने वाले यश को Hustle Season 4 से पहचान मिली. इनके गाए हुए कई रैप काफी फेमस हुए. इन्हीं में से एक है- धिंगाना (Dhingana). हालांकि यश Season 4 के फाइनल में जीत नहीं पाए. इस सीजन के विजेता बने रैपर लैश्करी. लेकिन यश ने अपने रैप के जरिये दर्शकों और जजों पर अपनी छाप छोड़ दी. 

ऐसा बताया जाता है कि यश का स्टेज नेम ‘99 साइड’, उनके पड़ोस की 99वीं स्ट्रीट से लिया गया था. छोटी उम्र से ही उन्हें हिप-हॉप पसंद था. उन्होंने ‘लिल बिन’ और ‘मोब डीप’ जैसे कलाकारों को सुनना शुरू कर दिया था. उम्र बढ़ने के साथ उनका यह जुनून भी बढ़ता गया. स्कूल में रहते हुए ही यश ने रैप लिखना शुरू कर दिया और सोच लिया कि आगे उन्हें इसे ही अपना करियर बनाना है.

क्यों वायरल हैं ‘धिंगाना’?

संसद के शीतकालीन सत्र में आंबेडकर पर छिड़ी बहस अब राजनीति की सीमा से बाहर निकल चुकी है. सत्र के दौरान सदन के अंदर भी पक्ष-विपक्ष में आंबेडकर को लेकर खूब नोक-झोंक देखने को मिली. देश भर में इसे लेकर खूब प्रदर्शन हुए. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला. इसी बीच यश ने गाया ‘धिंगाना’.

इसमें यश ने दलितों, पिछड़ो के संघर्ष को बखूबी पिरोया है और साथ ही आंबेडकर के योगदान को याद किया है. रैप की वीडियो क्लिप कांग्रेस तक पहुंची तो उसने इंस्टाग्राम पर यश का रैप शेयर कर दिया.

क्या है ‘धिंगाना’ के बोल?

धिंगाना धिंगाना
आपला नवाचा धिंगाना धिंगाना
ऐ दीवाना दीवाना
संगीत का मैं दीवाना दीवाना
धिंगाना धिंगाना
जब चढ़ता मुख्य स्टेज पर तब धिंगाना भाऊ
धिंगाना धिंगाना
मेरे हाथ में दे माइक देख फिर धिंगाना

आपला नवाचा धिंगाना
भीम का मैं दीवाना
रैप सुना बाद में 
सुना पहला भीम गाना
वंदना बुद्ध विहार में
बच्चों को खिला के खुद बाद में खीर खाना
मेरा कल्चर मेरे लोग उनसे कुछ भी नहीं बढ़कर
पूरी दुनिया कहती उन्हें महापुरुष
पर हम बहुजनों के लिए
भगवान से भी बढ़कर आंबेडकर

आज भी 500 महारों का नसों में बहता है खून
अछूत कहते थे मेरे पूर्वजों को
अब कला की वजह से मुझे कोई नहीं मिल सकता है छू
गले में था उनके मटका थूकने को
अब मेरे गानों को मैं माइक पर ठोकूं
कमर पे था झाड़ू मिटाने पैरों का निशान
अभी स्टेज पर छाप छोड़ूं
धिंगाना धिंगाना
आपला नवाचा धिंगाना धिंगाना

वीडियो: भारतीय रैपर Hanumankind का गाने ने छुआ 100 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा