The Lallantop

पृथ्वी शॉ से सेल्फ़ी पर भिड़ने वाली सपना गिल की असली कहानी अब सामने आई!

भाजपा सांसद रवि किशन से क्या कनेक्शन है? फिल्म में भी काम किया है?

post-main-image
'काशी अमरनाथ' फिल्म का पोस्टर

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ बुधवार रात मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक होटल के बाहर कुछ लोगों ने सेल्फी को लेकर हुए विवाद के बाद हाथापाई की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पृथ्वी शॉ और एक लड़की के बीच हाथापाई होते नजर आ रही है. ये लड़की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सपना गिल हैं. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. इस विवाद के बाद से सपना गिल का नाम खूब चर्चा में है. 

लेकिन सपना गिल है कौन? उनका भाजपा सांसद रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ से क्या कनेक्शन है? वो भी जानिए. 

मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली सपना गिल पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वर्तमान में वो मुंबई में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सपना के 2 लाख 20 हज़ार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस वीडियो शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम के अलावा वो स्नैपचेट, जोश ऐप पर भी हैं और यहां भी वो अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के अलावा वो भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 

भोजपुरी फिल्मों में सपना ने साल 2017 में आई फिल्म काशी अमरनाथ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में सपना ने रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ काम किया है. इसी फिल्म में रवि किशन और सपना गिल का एक गाना ‘आंख में लगाकर गोरी लेंस नीला नीला, तबाह कइलू जिला’ सॉन्ग खूब वायरल हुआ. इसके अलावा सपना साल 2021 में पवन सिंह के साथ भी मेरा वतन नाम की एक फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा सपना एक हिंदी म्यूजिक वीडियो एल्बम बसेरा और पंजाबी वीडियो एल्बम जट्टी णाल होऊगी में भी नज़र आ चुकी हैं.

सपना के बारे में जान लिया, अब पूरा मामला भी समझ लीजिए. पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता आशीष यादव अपने दोस्त पृथ्वी शॉ और बृजेश के साथ मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट के पास स्थित सहारा स्टार होटल में गए थे. जब वे डिनर कर रहे थे, तब एक महिला सहित दो लोग उनके पास सेल्फी के लिए आए. क्रिकेटर ने शुरू में उनके साथ सेल्फी ली, लेकिन दोनों उन्हें और तस्वीरों के लिए परेशान करते रहे. पुलिस ने कहा कि जब शॉ ने और तस्वीरों के लिए पोज देने से इनकार कर दिया, तो दोनों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. 

पुलिस में हुई शिकायत के मुताबिक यह हंगामा उस वक्त हुआ जब सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ के पास पहुंचे. और तस्वीरों की मांग होने पर शॉ ने कथित तौर पर कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और वह नहीं चाहते कि कोई उन्हें डिस्टर्ब करे. लेकिन ये लोग नहीं माने. जिसके बाद पृथ्वी के दोस्त ने होटल के मैनेजर को बुलाया. 

होटल के मैनेजर ने वहां आकर सपना और उनके दोस्तों को वहां से जाने के लिए कहा. ये लोग गुस्सा हो गए. और जब पृथ्वी और उनके दोस्त खाना खाकर होटल से निकले, तो उन्होंने देखा कि आरोपी वहां बेसबाल के बल्लों के साथ खड़े हैं. पृथ्वी के दोस्त की कार का अगला और पिछला शीशा आरोपियों द्वारा तोड़ा जा चुका था. इस मामले में पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सपना समेत उनके 8 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 143, 148,149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है, आगे की जांच जारी है.

वीडियो: पृथ्वी शॉ की फाइट का वीडियो वायरल, लड़की बोली- दोस्तों के साथ मिलकर मारा!