मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Designer Rohit Bal) की हालत नाजुक है. 27 नवंबर से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उन्हें बीती 23 नवंबर को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके 4 दिन बाद उनका हार्ट फेल हो गया. इसके बाद से वो वेंटिलेटर पर हैं.
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का हार्ट फेल, वेंटिलेटर पर चल रही सांसें
'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के बाद से रोहित बल जाना-माना नाम बन गए. वो खादी ग्राम उद्योग के साथ भी काम कर चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रोहित बल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. वो फिलहाल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण चंद्रा की देखरेख में हैं. बताया गया कि रोहित ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता के डॉक्टर्स ने उनके कई टेस्ट किए. पता चला कि उन्हें डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी (DCM) नाम की बीमारी है. इस हालत में दिल की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. हार्ट चैंबर्स बड़े हो जाते हैं और उनमें वापस अपने आकार में आने की क्षमता नहीं रहती. इसके चलते दिल पूरे शरीर को खून नहीं पहुंचा पाता.
ये भी पढ़ें- आज़ादी के बाद सात दशकों में कैसे बदला भारत का फैशन?
इसके अलावा रोहित बल का डायबिटीज नियंत्रण के बाहर हो गया था. साथ ही, वे अक्यूट किडनी फेल होने की समस्या का सामना भी कर रहे थे. नवंबर 2022 में भी रोहित बल का इलाज मेदांता में किया गया था. तब उनके करीबी दोस्त एक्टर अर्जुन रामपाल भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे. दिल की समस्या से रोहित लंबे वक्त से लड़ रहे हैं. 2010 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
कौन हैं रोहित बल?रोहित बल की वेबसाइट के अनुसार, वो मूल रूप से जम्मू-कश्मीर से हैं. यहां के सबसे बड़े शहर श्रीनगर में 8 मई 1961 को उनका जन्म हुआ. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने इतिहास विषय में ऑनर्स डिग्री हासिल की. इसीलिए बतौर फैशन डिजाइनर रोहित के डिजाइन्स में इतिहास, कल्पना और लोककथाओं की झलक दिखाई देती है. उन्होंने दिल्ली के ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से भी पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड फिल्मों ने कैसे बदला और बनाया फैशन ट्रेंड?
पढ़ाई के बाद रोहित ने कई सालों तक अपने घर के बिजनेस में हाथ बंटाया. 1986 में उन्होंने अपने भाई राजीव बल के साथ मिलकर ऑर्किड ओवरसी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की थी.
क्यों मशहूर हुए रोहित बल?फिर आया साल 1990, जिसने रोहित की किस्मत ही बदल दी. इस साल रोहित ने अपना नया लेबल और डिजाइनर लाइन शुरू की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज देश के कई बड़े शहरों में रोहित बल के फ्लैगशिप स्टोर्स हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगर भी शामिल हैं.
रोहित अपने ट्रेडमार्क कमल और मोर के डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं. वो अपने काम में कश्मीरी शिल्प और बुनाई को बढ़ावा देते रहे हैं. उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए. इसके बाद से वो लोगों के बीच जाना-माना नाम बन गए. रोहित खादी ग्राम उद्योग के साथ भी काम कर चुके हैं.
फैशन इंडस्ट्री में लोग रोहित बल को ‘गुड्डा’ भी कहते हैं. यही नहीं, फैशन इंडस्ट्री के कई जाने-माने पुरस्कार भी उन्होंने अपने नाम किए हैं. साल 2006 में इंडियन फैशन अवॉर्ड्स ने उन्हें 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' के सम्मान से सम्मानित किया था.
ये भी पढ़ें- छात्राओं ने बुर्का पहनकर कैटवॉक किया तो खफा हो गए मौलाना
इसके पहले 2001 में किंगफिशर फैशन अचीवमैंट अवार्ड्स भी उन्हें 'डिजाइनर ऑफ द ईयर' के सम्मान से सम्मानित कर चुका है. वहीं, 2012 में रोहित लैक्मे ग्रैंड फिनाले डिजाइनर चुने गए थे. इसके अलावा 2020 में रजनीगंधा पर्ल्स इंडिया फैशन अवार्ड्स ने उन्हें आइकॉनिक फैशन डिजाइनर ऑफ द कंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था.
वीडियो: बिंदास वसुंधरा राजे फैशन शो के रैंप पर चलीं तो BJP के ही बड़े नेता ने ये कह दिया