दिवाली के अगले दिन काम पर जाने का मन नहीं करता ना. बहुत लोगों का नहीं करता. इसलिए कहते हैं कि काश हर साल शुक्रवार के दिन ही दिवाली आए, ताकि अगले दो दिन रिलैक्स करने को मिले और लगे हाथ भाईदूज भी निपट जाए. मगर अफसोस, ऐसा मुमकिन नहीं. और दिवाली वाले पूरे हफ्ते के लिए छुट्टी की घोषणा करना अभी अपने यहां का कॉरपोरेट कल्चर है नहीं.
दीपावली पर एक हफ्ते की छुट्टी मिलनी चाहिए, कहने वाली राधिका गुप्ता कौन हैं?
एडेल्वेइस म्युचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने पश्चिमी देशों की तर्ज पर भारत में भी दीपावली की छुट्टी देने की बात कही थी

ऐसे में जन्म लेती है बहस, कि क्या भारत में दिवाली के मौके पर हफ्ते भर छुट्टी देना अनिवार्य किया जाना चाहिए. Edelweiss Mutual Fund की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राधिका गुप्ता ने इस मुद्दे को उठाया है. बीते दो दिनों से उनके एक ट्वीट पर बहस छिड़ी हुई है. राधिका ने पश्चिमी कल्चर का उदाहरण देते हुए कहा है कि जैसे वहां क्रिसमस और नए साल के मौके पर लंबी छुट्टी दी जाती है, वैसा ही भारत में दिवाली के मौके पर किया जाना चाहिए.
दिवाली पर लंबी छुट्टी?राधिका गुप्ता चर्चित टीवी शो 'शार्क टैंक' (Shark Tank) में नजर आ चुकी हैं. दीपावली से एक दिन पहले (11 नवंबर) उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,
“पश्चिम में बिताए समय के दौरान मैंने देखा कि वहां छुट्टियों का लंबा सीजन हुआ करता था. क्रिसमस की छुट्टियां 15 दिसंबर से शुरू होकर नए साल (1 जनवरी) तक चला करती हैं. चीन में भी, चाइनीज न्यू ईयर पर लंबी छुट्टी मिलती है. बदकिस्मती से भारत के कॉरपोरेट ऑफिसों में दीपावली की छुट्टी मात्र 1 या 2 दिन ही मिलती है.”
राधिका अपने पोस्ट में उन लोगों की ओर भी इशारा कर रही हैं जो दीपावली आने पर ट्रैवल करके अपने परिवार से मिलने जाते हैं.
लोग क्या बोले?
राधिका की बात दूर तलक गई तो लोगों के रिएक्शन आने लगे. कुछ ने कहा कि राधिका गुप्ता ने सारे एम्प्लॉयी के लिए लॉन्ग दिवाली हॉलिडे (Long Diwali Holiday) की बात की तो खुद की कंपनी एडेल्वेइस म्युचुअल फंड में उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया? इस पर जवाब देते हुए राधिका गुप्ता ने लिखा,
"कई लोगों ने मुझसे पूछा कि एक सीईओ के तौर पर मैंने इसे अपनी कंपनी में लागू क्यों नहीं किया. कैपिटल मार्केट से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए ये करना नामुमकिन है. जब आपके एक्सचेंज काम कर रहे हों, और NAV (नेट असेट वैल्यू) घोषित हो. इस पेशे में किसी के लिए भी ऐसा करना असंभव है."
अनुज सिंघल नाम के एक यूजर ने राधिका गुप्ता के पोस्ट को कोट करते हुए लिखा
"बिल्कुल सही बात. मैंने भी पिछले हफ्ते ये बात उठाई थी. एक समय था जब दिवाली के दौरान बाजार 5-6 दिनों के लिए बंद रहते थे. पिछले 2 सालों से इसे दिवाली के अगले दिन खोला जाता है. इस साल तो दिवाली रविवार को पड़ी ऐसे में अगले दिनमार्केट खोलना मूर्खतापूर्ण और समझ से परे है. त्योहार को त्योहार की तरह महसूस कराना चाहिए. 3-4 दिनों की दी जाए तो कोई नुकसान नहीं होगा."
शंकर शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा
"भारत में इतने त्योहार हैं कि पहले ही बहुत सारी छुट्टियां हैं. हम और नहीं चाहते. मेन बात ये है कि वेस्ट की तरह उन्हें लॉन्ग वीकेंड के लिए इन छुट्टियों को वीकेंड के आसपास पड़ना चाहिए. हमारे यहां ये मंगलवार/बुधवार आदि को पड़ते हैं जो कि छुट्टियों की बर्बादी है."
साल 2023 में दीपावली के अगले दिन ही सोमवार को गोवर्धन पूजा है. कई लोग जिनकी गोवर्धन पूजा की छुट्टी है उनको 4 दिन की छुट्टी यानी, 10 नवंबर से 13 नवंबर तक की छुट्टी मिली है. इसी साल, अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी में दीपावली के मौके अथॉरिटीज द्वारा पब्लिक स्कूल हॉलिडे घोषित किया गया था.
(यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा, आतिशबाजी ने 900 के पार पहुंचाई AQI)