मणिपुर में जातीय तनाव से पैदा हुआ बवाल से निपटने के लिए मणिपुर कैडर के 1992 बैच के IAS अधिकारी विनीत जोशी को भेजा गया है. केंद्र ने मणिपुर सरकार की अपील पर 6 मई को विनीत जोशी की राज्य में वापसी को मंजूरी दी. इससे जुड़ा सरकारी आदेश 7 मई को सामने आया और उसी रात विनीत जोशी स्पेशल फ्लाइट से मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे.
कौन हैं विनीत जोशी, जो बवाल के बीच मणिपुर के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं?
रातों-रात मणिपुर पहुंचे विनीत जोशी.
IAS अधिकारी विनीत जोशी को मणिपुर का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त किया गया है. उन्होंने डॉ. राजेश कुमार की जगह ली है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विनीत जोशी मणिपुर में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के तौर भी काम करेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात विनीत जोशी को अब उनके पैरेंट कैडर में वापस भेजा गया है.
सरकारी आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर विनीत जोशी की मणिपुर में वापसी को मंजूरी दी है.
विनीत जोशी की स्कूल लेवल की पढ़ाई इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से हुई. इसके बाद IIT कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. बी.टेक के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी किया है.
विनीत जोशी मणिपुर के डिपार्टमेंट ऑफ यूथ अफेयर और स्पोर्ट्स में डिप्टी सेक्रेटरी भी रहे हैं. उन्होंने खेल मंत्रालय से लेकर शिक्षा विभाग तक अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. विनीत जोशी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (CBSE) के चेयरमैन रह चुके हैं.
विनीत जोशी साल 2017 में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके बाद उनकी पोस्टिंग दिल्ली में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर जनरल (DG) के तौर पर हुई. वही NTA जो CUET, JEE Main और NEET जैसे एंट्रेंस एग्जाम कराता है.
केंद्र में, शिक्षा मंत्रालय के अलावा विनीज जोशी महिला और बाल विकास मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, खेल एवं युवा मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज में भी काम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मणिपुर की सारी जनजातियां मैतेई समुदाय की किस मांग के खिलाफ हैं जिससे बवाल हो रहा है?
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मणिपुर में हिंसा क्यों बेकाबू हो रही? अमित शाह ने CM बिरेन सिंह को क्या भरोसा दिलाया?