ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए (Neeraj Chopra Marriage). नीरज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए दी. नीरज ने हिमानी मोर (Himani Mor) के साथ सात फेरे लिए. जैसे ही नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरें पब्लिक की. उसके चंद मिनटों के बाद ही दोनों एक्स (X) से लेकर गूगल तक ट्रेंडिग में छा गए. लाखों लोगों ने सर्च किया- हू इज हिमानी? (Who is Himani).
नीरज चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधी हिमानी मोर खुद भी खिलाड़ी हैं, पिता भी टीम इंडिया के कप्तान थे
Neeraj Chopra Marriage: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए. नीरज ने Himani Mor के साथ सात फेरे लिए. नीरज चोपड़ा की शादी के बाद से फैन्स ये जानने के लिए आतुर हैं- कौन हैं हिमानी?
.webp?width=360)
फैन्स जानने के लिए आतुर हैं- कौन हैं हिमानी? क्या करती हैं? इसके साथ ही दिग्गज सितारों से लेकर खिलाड़ियों ने और नेता से लेकर अभिनेता तक हर किसी ने उन्हें जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दी.
कौन है हिमानी?नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर (Himani Mor) हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. नीरज की तरह वे भी एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं और टेनिस खेलती हैं. हिमानी ने लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. बताया जा रहा है कि ये वही स्कूल है जहां से भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल भी पढ़ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट से मास्टर ऑफ़ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्लीट किया है. वे दिल्ली मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा 2022 में हिमानी फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में वॉलंटियर असिस्टेंट कोच भी रही हैं.
टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्वहिमानी मोर टेनिस की खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2017 के दौरान ताइवान में आयोजित ‘वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. यानी देखा जाए तो हिमानी नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेल चुकी हैं. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल में 27 थी.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने की शादी, दुल्हन के साथ फोटो भी शेयर किए
हिमानी मोर का परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है. हिमानी के पिता चांदराम मोर कबड्डी के विख्यात खिलाड़ी रह चुके हैं. वे भारतीय टीम के कैप्टन भी रहे हैं. इसके अलावा हिमानी के छोटे भाई हिमांशु मोर भी टेनिस के खिलाड़ी हैं और खेल कोटे से वायुसेना में अधिकारी के पद पर तैनात हैं. वे इन दिनों नागपुर में तैनात हैं. वहीं हिमानी के दो चचेरे भाई पहलवान हैं एक चचेरा भाई मुक्केबाज है.
बताया जा रहा है कि यह शादी 16 जनवरी को शिमला में बेहद ही गोपनीय तरीके से हुई. नीरज के चाचा भीम ने बताया कि कपल हनीमून मनाने के लिए अमेरिका जा चुका है. उनके वापस भारत लौटने के बाद ही रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा.
वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?