The Lallantop

कौन है मायावती की होने वाली बहू, भतीजे आकाश से होगी शादी?

आकाश, मायावती के भतीजे हैं.

post-main-image
मायावती के साथ आकाश आनंद. (फाइल फोटो- PTI)

बहुत दिन बाद सही, मायावती (Mayawati) के लिए खुशी का मौका है. ये खुशी चुनाव या राजनीति से जुड़ी नहीं, पारिवारिक है. मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी तय हो गई है. बहुजन समाज पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी और आकाश परिणय सूत्र में बंधेंगे. शादी की तारीख पर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कौन हैं मायावती की होने वाली बहू?

आकाश की होने वाली पत्नी MBBS डॉक्टर हैं. वो आंखों की डॉक्टर हैं. उनके पिता अशोक सिद्धार्थ भी पेशे से डॉक्टर रहे हैं. अशोक फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. वो BSP के जिम्मेदार नेताओं में गिने जाते हैं. मायावती ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा. 2016 में वो राज्यसभा के लिए नामित हुए. इसके बाद बसपा ने उन्हें आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी दी. उन्हें प्रदेश में पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया. इसके बाद से वो बसपा के लिए आंध्र में एक्टिव हैं.

अशोक सिद्धार्थ को मायावती का काफी करीबी माना जाता है. उनके करियर ग्राफ को देखते हुए इस बात का आंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि मायावती की नरज़-ए-इनायत उनपर बरसती रही है. अशोक और आनंद के बीच भी नज़दीकियां बताई जाती हैं. दोनों ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों में दौरे पर साथ-साथ नजर आ चुके हैं.  

कौन हैं आकाश आनंद?

आकाश, मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आनंद कुमार भी पार्टी में सक्रिय रहे हैं. मायावती उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष भी बना चुकी हैं. हालांकि, उन्हें बाद में इस पद से हटा दिया गया था. 

आकाश ने लंदन से पढ़ाई की है. आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी MBA किया. हालांकि, आकाश ने नौकरी में जाने के बजाए अपनी बुआ की विरासत को आगे बढ़ाना चुना. आकाश राजनीति में सक्रिय हैं. वो फिलहाल पार्टी में नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद पर हैं. 

बसपा में आकाश के बढ़ते कद को देखते हुए मायावती पर परिवारवाद के आरोप भी लगते हैं. उनकी राजनीति में एंट्री साल 2017 में हुई थी, जब वो सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ मंच पर दिखे थे. 

वीडियो: मायावती ने अखिलेश यादव को सपा का 'डराने' वाला भविष्य बता दिया!