गठबंधन क्या होता है? क्या होता है कांग्रेस का गठबंधन? हारने के लिए दे देते हम उसको, कांग्रेस को? जमानत जब्त कराने के लिए?जब लालू यादव से कहा गया कि कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि पर्दे के पीछे बीजेपी से आरजेडी का गठबंधन हो गया है? इस लालू यादव ने कहा-कौन कह रहा है? पत्रकारों ने कहा कि भक्त चरण दास. इस पर लालू ने कहा कि उसको कुछ नहीं पता. लालू यादव ने अपने अंदाज में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास को बेवकूफ तक कह दिया.
बिहार में कांग्रेस-RJD गठबंधन टूटने के सवाल पर लालू यादव क्या बोल गए?
कांग्रेस नेता के लिए ऐसा क्या कह दिया कि कांग्रेस नाराज है.
RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन टूटने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पटना जाने से पहले जब दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने पूछा, RJD और कांग्रेस का गठबंधन बिल्कुल टूट गया है? इसके जवाब में लालू यादव ने अपने ठेठ अंदाज में कहा-
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला था.कहा था कि आरजेडी की पर्दे के पीछे से बीजेपी से मिलीभगत है.अब बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी चालीस सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस ने क्या कहा?
लालू प्रसाद के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने कहा कि यह जो मनःस्थिति है, लालू प्रसाद की उसी वजह से लोकप्रिय रहने के बावजूद वे प्रधानमंत्री नहीं बन पाए. चंद्रशेखर जब प्रधानमंत्री थे, तब भक्त चरण दास उनके कार्यालय मंत्री रह चुके हैं. जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित छात्र संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक भी वे थे. अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में तो लालू प्रसाद को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा. आगे आने वाले चुनाव में भी भुगतना पड़ेगा. भक्त चरण दास के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना लालू प्रसाद के मानसिक दिवालीयेपन का प्रतीक है. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कुशेश्वर स्थान और तारापुर. बिहार विधानसभा में एकसाथ चुनाव लड़ने वाली आरजेडी और कांग्रेस ने अपने-अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं.जस्वी यादव को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जैसे युवा नेताओं को प्रचार में उतार दिया है. वहीं अब लालू प्रसाद यादव पटना जा रहे हैं. इसके लेकर राजनीति गरमाई हुई है.