WFI के नए अध्यक्ष बने संजय सिंह (Sanjay Singh) के साथ पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan) रिश्ता क्या कहलाता है? इसका खुलासा खुद संजय सिंह ने कर दिया है. चुनाव जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय सिंह ने बताया कि बृजभूषण को वो काफी पहले से जानते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि बृजभूषण के साथ उनका रिश्ता भाईयों जैसा है. संजय सिंह ने साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने और प्रदर्शन करने वाले बाकी पहलवानों को लेकर भी बयान दिया है.
'बृजभूषण संग रिश्ता क्या कहलाता है?' WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने खुद ही बता दिया
संजय सिंह ने बताया- हम एक-दूसरे को तब से जानते हैं जब हमारे परिवार काशी और अयोध्या में कुश्ती का आयोजन करते थे.
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े शशांक नायर की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि वो और बृजभूषण एक-दूसरे को उस समय से जानते हैं जब उनके परिवार काशी और अयोध्या में कुश्ती का आयोजन करते थे. अपनी जीत को लेकर संजय सिंह बोले,
चुनाव पहले दिन से ही हमारे हाथ में था. सच्चाई की जीत हुई. हमने पहलवानों के लिए जितना काम किया है उसके चलते हमें विश्वास था. पहलवान जानते हैं यहीं से उनका भला होने वाला है. हम पहलवानों पर काम कर रहे हैं ताकि युवा पहलवानों के लिए पूरा साल बर्बाद न हो.
संजय सिंह से पूछा गया कि क्या विरोध करने वाले पहलवानों के साथ अब अलग व्यवहार किया जाएगा तो उन्होंने कहा,
हमारे मन में किसी भी पहलवान के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. जो भी हमारे साथ आएगा और अच्छी कुश्ती करेगा उसका स्वागत किया जाएगा. यह सिर्फ हमारी जीत नहीं है. ये पहलवानों की भी जीत है.
संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही रेसलर साक्षी मलिक ने रेसलिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया. साक्षी मलिक ने कहा-
हम 40 दिन तक सड़कों पर सोए. पूरे दिल से लड़ाई लड़ी. आज WFI का अध्यक्ष चुना गया है बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को. अगर WFI का अध्यक्ष बृजभूषण जैसे ही व्यक्ति को बना दिया गया है तो मैं कुश्ती को त्यागती हूं.
ये भी पढ़ें- अब बृजभूषण शरण सिंह का ये 'चेला' चलाएगा भारतीय कुश्ती संघ
इस पर संजय सिंह ने कहा,
कौन क्या बोल रहा है. क्या नहीं बोल रहा है. उसे हमें कोई मतलब नहीं.
संजय सिंह ने आगे कहा कि वो इस मामले पर चर्चा नहीं करना चाहते बल्कि पहलवानों की मदद करने पर फोकस करना चाहते हैं.
वीडियो: बृजभूषण सिंह के समर्थन में पहलवानों पर बोलते हुए भूले मर्यादा, कुछ ऐसा कहा जो हजम नहीं होगा.