Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि रूस अब बिना किसी ‘शर्त’ के यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार है. यह बात पुतिन ने शुक्रवार, 25 अप्रैल को अमेरिका के दूत स्टीव विटकोफ (Steve Witkoff) से मुलाकात के दौरान कही. क्रेमलिन ने अब इसकी जानकारी दी है. पुतिन जोर दिया कि रूस पहले भी बातचीत के लिए तैयार था और अब भी बिना किसी शर्त के यूक्रेन से बातचीत करने का इरादा रखता है.
यूक्रेन से 'बिना शर्त' बात करने के लिए राजी पुतिन; ट्रंप और जेलेंस्की आज ही मिले थे
Vladimir Putin ने अमेरिका के दूत Steve Witkoff से कहा कि Russia 'बिना पूर्व शर्त' Ukraine के साथ बात करने के लिए तैयार है. वहीं, Donald Trump ने भी कहा था कि दोनों देश एक समझौते के बहुत करीब हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विटकोफ ने मॉस्को में पुतिन के साथ तीन घंटे की मुलाकात की. अमेरिका ने रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ का कहना है कि दोनों देशों एक समझौता करने के बहुत करीब हैं. ट्रंप ने माना कि कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच अलग-अलग विचार हैं.
वहीं, वेटिकन सिटी में शनिवार, 26 अप्रैल को डॉनल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात हुई. यह मुलाकात पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान हुई. दोनों नेताओं ने 15 मिनट तक बातचीत की. यूक्रेनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि यह बातचीत बहुत सकारात्मक रही. दोनों ने जल्द संघर्षविराम पर भी बात की.
हालांकि, एक और बैठक जो उसी दिन होने वाली थी, उसे रद्द कर दिया गया. दोनों नेताओं के बहुत बिजी शेड्यूल मीटिंग कैंसिल होने की वजह बताई जा रही है. इससे पहले ट्रंप ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्रीमिया रूस के पास रहेगा, क्योंकि वहां के ज्यादातर लोग रूसी बोलते हैं. ट्रंप का यह भी कहना था कि जेलेंस्की इस बात को समझते हैं.
इस बीच वेटिकन से निकलने के बाद ट्रंप ने पुतिन पर निशाना साधा. शनिवार को ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा,
सिविल एरिया में मिसाइलें दागने का पुतिन के पास कोई कारण नहीं था. इससे मुझे लगता है कि शायद वे युद्ध को रोकना नहीं चाहते हैं.
ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन उन्हें बहका रहे हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि बहुत सारे लोग मर रहे हैं, और बैंकिंग या दूसरे प्रतिबंधों के जरिए उन्हें रूस से निपटना होगा.
वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तानी आर्मी के आतंक से रिश्ते की कहानी