The Lallantop

मॉर्निंग वॉक पर नहीं आ रहे शख्स के घर 'बारात' लेकर आए दोस्त, पुपाड़ी बजाकर बुलाया!

दोस्त को परेशान करने की ये यूनीक टेक्निक सोशल मीडिया पर वायरल है. दोस्तों की इस हरकत से वो शख्स भी हंसता दिखा.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

एक आदमी के घर के बाहर बैंड बज रहा है. कुछ लोग इस नचनिया संगीत पर ढिंचक नृत्य कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन माहौल शादी का नहीं है, ना कोई और फंक्शन हो रहा है. तो फिर 8-10 लोगों की ये ‘बैंड-बाजा-बारात’ किसकी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दोस्त के घर बैंड-बाजा लेकर बोला धावा

दरअसल ये यारों की बारात है. कुछ लोग अपने एक दोस्त के घर पर बैंड, बाजा और बारात लेकर पहुंच गए. सबके चेहरे पर हंसी है, और जिनके लिए बैंड-बाजा बज रहा है, वो भी इस मस्ती पर हंसते दिखे. कारण ऐसा कि सोशल मीडिया पर लोग इनकी दोस्ती की मिसालें देंगे. लेकिन ये मिसाल बनाने के चक्कर में इन लोगों ने अपने दोस्त को ऐसी स्थिति में डाल दिया कि सिर पकड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा.

वैसे सही कारण तो नहीं पता, लेकिन कहा ये जा रहा है कि एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर नहीं आ रहा था. वो बार-बार बुलाते, वो बार-बार नहीं आता. सुबह उठने में जोर आ रहा था. तो उसके कुछ उत्साहित दोस्तों ने तय किया कि उसको मार्निंग वॉक पर लाने के लिए कुछ अलग रास्ता अपनाया जाए. यही रास्ता अब वीडियो की शक्ल में चर्चा का विषय बना बैठा है. वे दोस्त गाजा-बाजा लेकर शख्स के घर पर पहुंच गए.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर डॉ. दुर्गा प्रसाद हेगड़े ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा, “कुछ दिनों से मॉर्निंग वॉक पर नहीं आ रहे थे तो दोस्त उनके घर पहुंच गए.”

वीडियो में दिख रहा है कि बाजे की आवाज सुनकर व्यक्ति हाथ जोड़ते हुए (रुकने का इशारा करते हुए) 'बस-बस' का इशारा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: दोस्त का तीन किलो सोना चुराया, सात दिन तक हजारों KM घूमा, नहीं बिका तो वापस लौट आया 

वीडियो वायरल हुआ तो लोग भी मजे लेने लगे. बहुत सारे यूजर्स इन लोगों की दोस्ती की वाहवाही कर रहे हैं.

कई लोग ये भी लिख रहें कि अगर उनको भी ऐसे ही दोस्त मिल जाएं तो उनकी सेहत भी ठीक हो जाए. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि जीवन में उनको भी ऐसा ही मोटिवेशन चाहिए. एक यूजर ने तो ये भी लिखा कि जो दोस्त ऐसा नहीं करते, वो सब किसी काम के नहीं हैं. हालांकि कुछ लोगों ने पड़ोसियों को परेशान करने की शिकायत भी की है.