The Lallantop

शादी में बर्बाद होने वाले खाने को गरीबों तक पहुंचा रहा था शख्स, फिर इंटरनेट पर क्यों लग गई क्लास...

वीडियो में कुछ लोगों ने एक पार्टी में अलग स्टॉल लगाया हुआ है. इस स्टॉल में कुछ डिब्बे रखे हैं. डिब्बों पर नाम अलग अलग डिशेज जैसे निहारी, बिरयानी, का नाम लिखा है. लोग उन डिब्बों में अपनी प्लेट से खाना डाल रहे हैं.

post-main-image
वीडियो में शादी में फेंके जाने वाले खाने को बचाने की कोशिश की जा रही है.(फोटो: वायरल वीडियो)

किसी भी शादी या पार्टी में मेहमानों के लिए भोज की व्यवस्था का चलन है. लेकिन इस भोज के दौरान डस्टबिन के अंदर बहुत सारा खाना भी फेंक दिया जाता है. खाना जो प्लेट में बच जाता है. या तो लोगों का पेट भर जाता है या तो मन. लेकिन खाने को बर्बाद होने से बचाने के लिए कुछ लोग नए-नए कदम उठा रहे हैं. कई ऐसे NGO हैं जो शादियों में एक्स्ट्रा बचे खाने को जमा कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बचे हुए खाने को बचाने के लिए गजब व्यवस्था की गई है. ‘अरे तुबा’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो पोस्ट की गई है.

वीडियो में क्या है?

वीडियो में कुछ लोगों ने एक पार्टी में अलग स्टॉल लगाया हुआ है. इस स्टॉल में कुछ डिब्बे रखे हैं. डिब्बों पर नाम अलग अलग डिशेज जैसे निहारी, बिरयानी,  का नाम लिखा है. और लोग उन डिब्बों में अपनी प्लेट से खाना डाल रहे हैं. ये लोगों की प्लेट में बचा हुआ खाना है जो आमतौर पर लोग डस्टबिन में फेंक देते हैं. स्टॉल के पास में एक शख्स हाथ में पोस्टर लेकर खड़ा है. पोस्टर में लिखा है,

'महफिल में जाया किया गया खाना किसी जरूरतमंद का पेट भर सकता है.'

वीडियो का स्क्रीनशॉट

एक और शख्स बड़ा सा पोस्टर लेकर डिब्बों के सामने खड़ा है पोस्ट में लिखा है कि बचा हुआ खाना यहां डालें. 



खाना डिब्बे में डालने के बाद एक शख्स लोगों को फूल दे रहा है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को इंटरनेट पर लोगों ने फर्जी में क्यों ट्रोल कर दिया?

लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने विरोध में और समर्थन दोनों में कमेंट किए.

pwcresinartist नाम के यूजर का कहना है कि ये गरीब किसी की थाली से झूठा खाना नहीं खा सकते.

गानू नाम के यूजर ने भी इसका विरोध करते हुए लिखा कि खाना बर्बाद करना गलत है लेकिन बचा हुआ झूठा खाना किसी को देना और बुरा है.

विरागो ने इसका समाधान बताया कहा कि किसी को झूठा खाना क्यों खिलाना है. पहले ही कम खाना लो.

मुज्जमिल ने लिखा ये बेस्ट आयडिया है लेकिन अगर लोग लिमिट में खाना लें तो वेस्ट नहीं होगा.

फातिमा ने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए बताया कि किसी दूसरे की प्लेट से खाना लेना सेहत के लिए ठीक नहीं है.

आपका इस वीडियो पर क्या कहना है…कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दीजिए….  

वीडियो: दंगे में जला था घर, बदला लेने के लिए बनवाया टाइमर बम