उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिसकर्मी को कुछ युवकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. तीन-चार दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तीन युवक पुलिसकर्मी को गालियां देते हुए ऐसे थप्पड़, लात, घूसे मार रहे हैं मानो वो पुलिसवाला न हो. मानो उसके पुलिसवाला होने का डर न हो.
VIDEO : लखनऊ में लड़कों ने पुलिसवाले को पकड़कर पीटा, मानो पुलिस के होने का डर ही न हो
पुलिसवाले ने क्या किया कि बात इतनी बढ़ गई?

आजतक से जुड़े सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के तहत मोहन चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई. जिस पुलिसकर्मी को पीटा गया उसका नाम श्रीकांत है. वो लखनऊ के ही बनथरा थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं. रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत से मारपीट करने वाले युवक बाइक पर सवार थे. वे सड़क पर हंगामा कर रहे थे. श्रीकांत ने इन युवकों को रोककर हो-हल्ला नहीं करने को कहा तो वे उल्टा उन्हीं से गाली-गलौज करने लगे. बाइक से उतरे और श्रीकांत को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रीकांत को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.
वायरल वीडियो में टीशर्ट पहना एक शख्स इन युवकों से भिड़ता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश में ऐसा किया. ये साफ नहीं है कि ये व्यक्ति कोई पुलिसकर्मी था या कोई आम राहगीर.
बहरहाल, श्रीकांत के साथ हुई इस घटना को यूपी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. बताया गया है कि उसने तीनों आरोपियों में से एक युवक की पहचान कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया है. बाकी दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. साथ ही दीवान श्रीकांत की तहरीर पर तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मारपीट के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप के तहत युवकों पर केस किया जाएगा.
पुलिस की चेकिंग में बीजेपी के नेता की कार से ऐसा क्या मिला कि वो जवाब नहीं दे सके?