संसद भवन का केंद्रीय कक्ष. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव- 2023 (National Youth Parliament Festival 2023) का कार्यक्रम. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अलग-अलग राज्यों से आए युवा. मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. यहां छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने आती हैं, 24 साल की माहिरा खान. मंच पर आते ही माहिरा अपने भाषण की शुरुआत करती हैं,
माहिरा खान कौन हैं? जिन्होंने संसद में खड़े होकर मोदी की तारीफ की
माहिरा के भाषण ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन कुछ ने इसमें भी धर्म का एंगल खोज लिया
जब-जब दहला विश्व हमारा, और जब बेमकसद खून बहा
रूस, चीन, जापान सभी ने भारत को एक दूत कहा, भारत को एक दूत कहा
माहिरा ने मंच पर लगभग
माहिरा खान छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं. माहिरा ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई रायपुर के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से की है. अभी माहिरा दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स कर रही हैं.
लल्लनटॉप से बातचीत में माहिरा ने बताया कि उनके पिता रायपुर में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में हैं और मां होममेकर हैं. माहिरा कहती हैं कि उनके घरवालों ने हमेशा से उनकी तालीम पर ध्यान दिया. स्कूल के दिनों से ही वो नेशनल लेवल के कॉम्पिटेशन में हिस्सा लेती रही हैं.
राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव- 2023 में पहले स्थान पर हिमाचल प्रदेश की आस्था शर्मा और दूसरे नंबर पर सिक्किम के नरेश क्षेत्री रहे. माहिरा को इसमें तीसरा स्थान मिला है.
लेकिन माहिरा के स्पीच के वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं. लोग माहिरा की तारीफ कर रहे हैं. माहिरा के पापा ने भी बेटी को कॉम्प्लिमेंट देते हुए मैसेज लिखा है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है, जो इसमें धर्म का एंगल ला रहा है.
ऐसी प्रतिक्रियाओं पर माहिरा कहती हैं, ‘सभी अपने विचार रखने के हकदार है. मैं क्या हूं, ये कोई और नहीं बता सकता. कोई और नहीं बता सकता कि मैं कितनी मुसलमान हूं या कितनी भारतीय हूं. मेरे लिए मायने ये रखता है कि मुझे देखकर लोगों को प्रेरणा मिले.’
वीडियो: सोनू सूद ने वायरल सिंगर अमरजीत को को "एक बिहारी सौ पे भारी" लिखकर क्या बड़ा ऑफर दे दिया?