The Lallantop

इंस्पेक्टर के ट्रांसफर पर मनाया ऐसा जश्न, देखता रह गया पूरा शहर, VIDEO वायरल

इंस्पेक्टर को घोड़ी पर चढ़ाकर खूब नाचे पुलिसवाले.

post-main-image
TI राजपाल सिंह राठौर धार जिले के बरखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. (फ़ोटो/आजतक)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. डरिए नहीं. ऐसा वैसा नहीं, बल्कि एक जश्न का वीडियो है. दरअसल, ब्यावरा सिटी थाने के टाउन इंस्पेक्टर (TI) के ट्रांसफर पर लोग डांस कर रहे हैं. TI को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने काम के साथ-साथ लोगों की मदद भी की.

TI का नाम राजपाल सिंह राठौर है. राजपाल की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि TI घोड़ी पर बैठे हैं, लोगों ने उन्हें फूलों की मालाएं पहनाई हुई हैं. उनके आगे लोग नाच रहे हैं. खूब दूर तक ये डांस चलता है, आतिशबाजी भी होती है.

डीजे पर बच्चे, महिलाएं और पूरुष सभी डांस कर रहे हैं. (फ़ोटो/आजतक)

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर ब्रजेश राजपूत ने शेयर किया. ब्रजेश पेशे से पत्रकार हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 

“ये किसी की बारात नहीं, राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिटी थाने के टीआई राजपाल सिंह राठौर की विदाई है. जिसमें पुलिसकर्मियों ने उन्हें दूल्हे की तरह ही घोड़ी पर बैठाकर ब्यावरा शहर में जुलूस निकाला और डीजे पर जमकर नाचे. न केवल पुरुष बल्कि महिला पुलिसकर्मी भी नाचने में पीछे नहीं रहीं.”

वायरल वीडियो को देखकर लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं भी दीं. सत्यम शुक्ला नाम के X यूजर ने लिखा, 

“समझ में नहीं आ रहा, यह इनकी विदाई से इतना खुश होकर नांच रहे हैं या सच में इतना सम्मान दे रहे हैं.”

आमिर नाम के X यूजर ने लिखा, 

“विदाई में इतनी ख़ुशी पूरा थाना परेशान था क्या?”

रहमत नाम के यूजर ने लिखा, 

“डीजे के इस्‍तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है? नहीं है क्‍या?”

रहीम ख़ान नाम के X यूजर ने लिखा, 

“ऐसे भी लोग है पुलिस विभाग में अच्छा लगता हैं ये सब देखकर”

सुनील शर्मा नाम के X यूजर ने लिखा, 

“पुलिस विभाग बहुत कम ऐसा करता है. विदाई समारोह देखकर अच्छा लगा.”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक TI राजपाल सिंह राठौर धार जिले के बरखेड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनकी पूरी पढ़ाई उज्जैन से हुई है. 10 जनवरी 2010 में उनकी जॉइनिंग अलीराजपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर हुई. कुछ समय बाद उनका ट्रांसफर नीमच, मंडला और राजगढ़ में हुआ. बाद में 20 नवंबर 2020 को वो ब्यावरा सिटी के थाना प्रभारी बने. इस कार्यकाल नें उन्होंने पुलिस की नौकरी के साथ कई लोगों की मदद भी की थी. इसलिए उनके ट्रांसफर पर लोगों ने जश्न मनाया. 

वीडियो: मध्य प्रदेश में टीचर ने बच्चियों की कॉपी में आई लव यू लिखा, फिर हुआ बवाल