एक मां के लिए अपने बच्चे को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं होता. संतान की मौत हो जाए तो मां को ये मानने में बहुत वक्त लगता है कि उसका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. इंसान हो जानवर, ये दुख हर मां के लिए एक सा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है. इसमें एक मादा हाथी अपने मृत बच्चे को जिंदा करने की कोशिश करती दिख रही है. इसे जिसने भी देखा वो भावुक हो गया.
हाथी का बच्चा मर गया, मां जगाती रही और रोती रही, वीडियो लोगों का दिल तोड़ गया
मां ने अपने मृत बच्चे को नहीं छोड़ा. वो उसको 2 किलोमीटर तक लेकर गई. इस उम्मीद में की वो वापस जीवित होगा.
वीडियो असम के गोरेश्वर का है. इसे भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. बताया गया कि हाथी का ये बच्चा 3 दिन पहले अपने झुंड से भटक गया था. हाथियों की विशेषता होती है कि वे अपने झुंड के एक-एक सदस्य को साथ लेकर चलते हैं, खासकर बच्चों को. वे गुम जाएं तो झुंड के जिम्मेदार हाथी उसे ढूंढ निकालते हैं. इस बच्चे को भी इसके झुंड के हाथियों ने ढूंढ लिया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
लेकिन उसकी मां को ये मंजूर नहीं था. वो बच्चे को छोड़ने को राजी ना हुई. उसे सूंड से उठाकर 2 किलोमीटर तक लेकर गई. उसे बार-बार हिलाती-डुलाती रही. इस उम्मीद में की वो वापस जीवित होगा.
वीडियो में मां, बच्चे के शव को नदी के पास पानी की धारा में रखकर उसे वापस जिंदा करने का प्रयास कर रही है. अपना प्रयास असफल होते देख बाद में वो रोने लग जाती है. इसे शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा,
‘इस दृश्य को देखकर मेरा दिल टूट गया. बच्चा मर गया लेकिन मां ने हार नहीं मानी. मृत बच्चे को मां दो किलोमीटर तक उठाकर लेकर आती है. और पानी में रखकर उसे जीवित करने का प्रयास करती है. और रोते हुए बच्चे की मौत पर खुद को कोस रही है.'
ये वीडियो जितना इमोशनल है उतने ही इमोशनल इस वीडियो में कॉमेंट्स आए हैं. अनुपम शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा,
‘मां तो मां होती है.’
बास्कर नाम के यूजर ने लिखा,
‘मां भगवान होती है.’
Richierich नाम के यूजर ने लिखा,
‘ये वीडियो दिल तोड़ने वाला है. एक मां और उसके बच्चे के लिए उसका प्यार. इसकी कोई सीमा नहीं है. इसलिए वो अभी भी उसको जिंदा करने की कोशिश कर रही है.’
भौतिक चिकित्सक नाम के यूजर ने लिखा,
‘वीडियो दिल दहला देने वाला है. इसमें बहुत दर्द है.’
सौरभ माथुर नाम के यूजर ने लिखा,
‘एक मां के प्यार की गहराई की कोई सीमा नहीं है. चाहे वह मां इंसान हो या जानवर.’
चरण कुमार नाम के यूजर ने हाथियों के एक्सीडेंट पर लिखा,
‘आंध्र प्रदेश के पालमनेर के पास कल हाथियों के लगभग पूरे झुंड को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में 3 हाथियों की मौत हो गई. इस क्षेत्र में किसी न किसी तरह से हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है.’
हाथी अपने परिवार से बेहद लगाव रखते हैं. इसीलिए हमेशा झुंड में रहना पसंद करते हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए वे हमेशा उन्हें झुंड के बीच में रखते हैं. जिससे कोई शिकारी या मांसाहारी जानवर उन पर हमला न कर दे. हालांकि हाथियों की सुरक्षा को ज्यादा खतरा रेलवे ट्रैक और सड़क पर चलने वाले बड़े वाहनों से होता है. इसके अलावा खेतों में बिजली वाले बाड़े से करेंट लगने के चलते भी कई बार हाथियों की मौत हो जाती है.