ये भी पढ़ें: एक हाथी के बच्चे को इंसानों ने बचाया, फिर देखिए हथिनी ने क्या किया MTV के इतिहास में आज तक इससे अच्छा कुछ नहीं हुआ जाम लड़ाते मौलाना और साधु की तस्वीर का मामला कुछ और ही निकला फेसबुक का ‘Did you know’ आपको फंसाने की चाल तो नहीं है?
फोन पर बात करने वालों को कुछ भी पकड़ा दो, वो क्यों पकड़ लेते हैं
ये वीडियो देखिए पता चलेगा. हंस-हंस कर पेट पकड़ लोगे.
अगर हम फोन पर बात कर रहे हों और कोई हमारे हाथ में कुछ पकड़ाए तो हम पकड़ लेंगे. ऑलमोस्ट हर कोई ऐसा करेगा. हम इंसान कैसे बिहेव करते हैं, हमारी आदतें क्या होती हैं और हम अपने actions से कितना सेंस बनाते हैं इसे देखने में सोशल एक्सपेरिमेंट बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं. सोशल मीडिया के युग में ऐसा हमको बहुत देखने को मिलता है. जापान जैसे देशों में जो सबसे पहले आधुनिक होने वाले मुल्कों में हैं, वहां पर काफी पहले से ये हो रहा है. वहां के टीवी शोज़ भी इस तरह से बनते कि देखा जा सकता था कि मानव स्वभाव क्या है. ऐसा ही नीचे दिए वीडियो में देखा जा सकता है. जापान टोमो टीवी- सैकेंड ने अपने एफबी पेज पर ये वीडियो शेयर किया जिसमें दिखता है कि कैसे फोन पर बात कर रहे लोगों को एक अजनबी आकर कुछ भी पकड़ाता है और लोग उससे पूछने से पहले विवश होते हुए वो ले लेते हैं या उस चीज को लेने से पहले सोचते भी नहीं कि उन्हें ऐसा करना चाहिए कि नहीं. फोन पर बात करते हुए ऐसा ही मानव स्वभाव जापान से बाहर या भारत में भी मिलेगा. ह्यूमन साइकॉलजी है. ये वीडियो देखने के बाद हम सोचने पर मजबूर होते हैं कि आखिर हम ऐसा क्यों करते हैं.
ये भी पढ़ें: एक हाथी के बच्चे को इंसानों ने बचाया, फिर देखिए हथिनी ने क्या किया MTV के इतिहास में आज तक इससे अच्छा कुछ नहीं हुआ जाम लड़ाते मौलाना और साधु की तस्वीर का मामला कुछ और ही निकला फेसबुक का ‘Did you know’ आपको फंसाने की चाल तो नहीं है?
ये भी पढ़ें: एक हाथी के बच्चे को इंसानों ने बचाया, फिर देखिए हथिनी ने क्या किया MTV के इतिहास में आज तक इससे अच्छा कुछ नहीं हुआ जाम लड़ाते मौलाना और साधु की तस्वीर का मामला कुछ और ही निकला फेसबुक का ‘Did you know’ आपको फंसाने की चाल तो नहीं है?