The Lallantop

अमित शाह ने पोती को बीजेपी की टोपी पहनाने की कोशिश की, रिएक्शन देख सोशल मीडिया पगला गया

वीडियो वायरल हो गया है.

post-main-image
गांधीनगर सीट से नामांकन भरने से पहले शाह ने रोड शो किया
दादा ने टोपी पहनाने की कोशिश की, पोती ने इनकार कर दिया. अब आप कहेंगे ये क्या बात हुई. लेकिन दादा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी के अध्यक्ष हों और पोती इसी पार्टी की टोपी पहनने से मीडिया के सैकड़ों कैमरों के सामने इनकार कर दे, तो चर्चा तो होगी ही. लालकृष्ण आडवाणी के संसदीय क्षेत्र गांधीनगर से अमित शाह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया. घर से निकलते हुए उन्होंने अपनी पोती को गोद में उठा लिया और उसे भगवा टोपी पहनाने की कोशिश करने लगे लेकिन पोती ने इनकार कर दिया. अब सोशल मीडिया को तो ऐसे ही वीडियो का इंतजार रहता है. लोगों को मजे लेने का बहाना मिल गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले शाह ने एक रैली को संबोधित किया और लगभग 4 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. शाह जब अपने रोड शो के लिए घर से निकल रहे थे तो उन्होंने अपनी पोती को गोद में उठा लिया. बच्ची पहले से ही हैट पहनी हुई थी. इस दौरान अमित शाह ने अपनी पोती की टोपी उतार दी और बीजेपी की टोपी पहनाने लगे.लेकिन उसने पहनने से इनकार कर दिया. वह हाथ आगे बढ़ाकर टोपी को दूर ढकेलने की कोशिश करने लगी. बच्ची को कई बार भगवा टोपी पहनाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने नहीं पहना. बच्ची तभी शांत हुई जब उसे खुद की कैप मिल गई. Capture Capture1 सोशल मीडिया पर अमित शाह का यह वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में बच्ची को पता है कि क्या सही और क्या गलत है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कम से कम बच्ची को तो बक्श दो. उसे राजनीति का र भी नहीं पता है. इतनी छोटी बच्ची को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है.
चुनावी रैली में पीएम मोदी का टेलिप्रॉम्प्टर से पढ़कर भाषण देना अच्छी बात है