पेरिस ओलंपिक्स के दौरान साउथ कोरियन पिस्तौल शूटर किम येजी (Kim Yeji South Korea) की खूब चर्चा हुई थी. इंटरनेट पर उनकी स्किल और उनकी बेबाकी की खूब तारीफ की गई. किम की एंट्री अब मनोरंजन जगत में होने वाली है. वो पहली बार किसी सीरीज में एक्टिंग करने वाली हैं. रिपोर्ट है कि वो एक किलर की भूमिका निभाएंगी. दिलचस्प बात ये है कि एलन मस्क (Elon Musk) ने जुलाई महीने में ऐसी ही बात कही थी.
साउथ कोरिया वाली वायरल शूटर याद है? सीरीज में किलर का रोल मिला है, इंडिया से भी कनेक्शन है
32 साल की Kim Yeji ने Paris Olympics में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. कीम मई महीने में भी चर्चा में थीं. जब उन्होंने Baku World Cup में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर और 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था.

सियोल स्थित मनोरंजन कंपनी ‘एशिया लैब’ के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया है कि किम ‘Crush’ नाम की शॉर्ट सीरीज में एक्टिंग करेंगी. एशिया लैब इस सीरीज की प्रोडक्शन कंपनी है. जो ग्लोबल फिल्म प्रोजेक्ट ‘Asia’ का हिस्सा है. किम भारत की इंफ्लुएंसर अनुष्का सेन के साथ काम करेंगी. प्रोडक्शन कंपनी ने कहा है कि एक तेज-तर्रार ओलंपियन से एक ऑन-स्क्रीन हत्यारे के रूप में किम का बदलाव रोमांचक होगा.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने किया ट्रंप का इंटरव्यू, ऐसा साइबर अटैक हुआ, 45 मिनट दोनों सवाल-जवाब न कर सके
जुलाई महीने में सोशल मीडिया पर जब किम की चर्चा हो रही थी, तब एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पर उनके वीडियो को रिपोस्ट किया था. और कहा था,
“इन्हें किसी एक्शन फिल्म में कास्ट किया जाना चाहिए. इनको एक्टिंग (के लिए अलग से मेहनत) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.”
32 साल की किम ने पेरिस ओलंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. किम मई महीने से भी चर्चा में थीं, जब उन्होंने Baku World Cup में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर और 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था.
किम ने अगस्त महीने में साउथ कोरिया के एक टैलेंट एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इसके बाद वो लुई विटॉन के लिए एक मैग्जीन फोटोशूट में दिखी थीं.
किम का जन्म दक्षिण कोरिया के डेनयांग में हुआ. उन्होंने डेनयांग मिडिल स्कूल, चुंगबुक फिजिकल एजुकेशन हाई स्कूल और क्योंगबुक साइंस कॉलेज से पढ़ाई की. उन्होंने छठी कक्षा से ही शूटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया था. शुरू में उनके माता-पिता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. इसके बाद उन्होंने तीन दिनों तक खाना नहीं खाया, तब जाके बात बनी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है