The Lallantop

ब्रेकअप के बाद CA ने लड़की को 7 महीने का बिल भेजा, सिगरेट-अगरबत्ती का भी आधा पैसा मांगा, विद GST

खर्च की पूरी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए Youtuber और लेबर लॉ एडवाइजर (LLA) के को-फाउंडर Rishabh Jain ने लिखा कि कमाल की अकाउंटिंग की गई है. 10 रुपये तक का हिसाब रखा गया है. लिस्ट आप भी देखिए जरा.

post-main-image
खर्चा 1 लाख 2 हजार सात सौ बहत्तर रुपये का निकाला गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

प्यार अंधा होता है? होता होगा, लेकिन इस आदमी का प्यार बाकायदा देख सकता था. देखना भी ऐसा कि पैनी नजर से एक-एक चीज का हिसाब रखता था. प्यार का हिसाब नहीं, प्यार के दौरान हुए खर्चे का हिसाब. और ऐसा हिसाब कि पोस्ट वायरल है (CA Boyfriend viral post). होना भी था, कहा जा रहा है कि शख्स ने ये हिसाब 18% GST लगा कर लड़की को भेजा. कहानी क्या है आगे बताते हैं.

दरअसल, एक महिला ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार उनकी रूममेट ने एक CA को डेट किया था. और जब उनका ब्रेकअप हुआ, तो बंदे ने एक एक्सेल शीट भेजी. जिसमें रिलेशनशिप के दौरान हुए खर्चों का पूरा हिसाब था.

हिसाब भी ऐसा कि X की जनता बावली हो गई है. पहले हिसाब पर नजर डालते हैं फिर लोगों के रिएक्शन की बात करते हैं.

Source: X/sehahaj
7 महीनों के रिलेशनशिप का हिसाब

महिला की पोस्ट की गई तस्वीरों में रिलेशनशिप का टोटल टाइम 7 महीने का बताया गया. और खर्चा 1,02,772 रुपये का निकाला गया है. जिसमें लड़की का हिस्सा 51,386 बताया गया. यही नहीं, कहानी अभी और भी है, इस पर 18% GST लगाने की बात भी लिखी गई है. कमाल का हिसाब है.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट के उड़ते ही यात्री ने कपड़े उतारे और नग्न दौड़ने लगा, पता है प्लेन के लैंड होने पर क्या हुआ?

Source: X/sehahaj
ऑटो राइड से लेकर 10 रुपये की सिगरेट का भी हिसाब

पोस्ट की गई तस्वीरों में ऑटो राइड के 392 रुपये, फूलों के 1200, और मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती तक के 250 रुपये का हिसाब है. मामला यहीं नहीं रुक रहा है. लड़की की दोस्त के साथ की गई पार्टी और 10 रुपये की सिगरेट का भी बराबर हिसाब रखा गया है. ऐसा हिसाब देख जनता ने भी कमाल के कमेंट्स की बौछार की है.

Source: X/sehahaj

पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूट्यूबर और लेबर लॉ एडवाइजर (LLA) के को-फाउंडर रिषभ जैन ने लिखा,

कमाल की अकाउंटिंग की गई है. 10 रुपये तक का हिसाब रखा गया है. ये शख्स हिसाब-किताब (Audit or accounting) के काम के लिए आदर्श इंसान होगा.

 उन्होंने शख्स का ईमेल और लिंक्डइन अकाउंट भी मांग डाला.

कुछ यूजर्स पोस्ट में अपनी बारीक नजर भी दौड़ाते नजर आए. एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई ने 4% की ब्याज दर के साथ EMI किश्त का ऑप्शन भी रखा है. एक यूजर ने और महीन बात पकड़ी, लिखा कि जनवरी में कम खर्चा और फरवरी में ज्यादा, इस CA को मालूम है कब इन्वेस्ट करना है. 

वायरल पोस्ट को अब तक करीब 13 लाख बार देखा जा चुका है. और हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया गया है.

वीडियो: फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर EVM ने भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों को बराबर वोट दिए?